
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज का रास्ता अब तक साफ नहीं हो पाया है। खबरों की मानें तो विजय की फिल्म को सीबीएफसी से मंजूरी मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन एन मौके पर फिल्म को सीबीएफसी से सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण ये अब तक रिलीज के लिए अटकी हुई है। इसी बीच फिल्म को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म जल्दी ही रिलीज हो सकती है।
थलापति विजय की फिल्म जन नायगन को लेकर सामने आई ताजा जानकारी की मानें तो फिलहाल ये अटकी हुई है। इसी बीच बताया जा रहा है कि मद्रास हाई कोर्ट इस मामले में 27 जनवरी को अपना फैसला सुनाएगी। कहा जा रहा है कि मद्रास हाई कोर्ट सीबीएफसी द्वारा दायर अपीलों पर फैसला सुनाएगा, जिसमें सिंगल बेंच जज के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें ब्यूरो को विजय की फिल्म जना नायगन को तत्काल यूए सर्टिफिकेट देने का निर्देश दिया गया था। बता दें कि हाई कोर्ट ने 20 जनवरी को सीबीएफसी और निर्माता दोनों की दलीलें सुनीं थी और अपना फैसला सुरक्षित रख था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो अब मंगलवार को फिल्म पर फैसला सुनाया जाएगा। इसके बाद इसकी रिलीज डेट पर फैसला लिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि फिल्म रिलीज के ठीक पहले सीबीएफसी ने सर्टिफिकेट देने में देरी की थी, जिससे ये विवादों में फंस गई। इसके बाद मेकर्स और केवीएन प्रोडक्शंस ने कोर्ट का रुख किया। प्रोडक्शन हाउस ने अपनी शिकायत में कहा था कि बोर्ड ने कहा था कि कुछ काट-छांट और बदलाव के बाद UA सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बोर्ड के निर्देश पर फिल्म में बदलाव किए गए लेकिन इसके बाद भी सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। बता दें कि विजय के फैंस लंबे समय से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे है।
ये भी पढ़ें... Border 2 के हल्ले के बीच 70 साल के हीरो का भौकाल, 14 दिन में 300 करोड़ी बनी फिल्म
एच विनोद द्वारा निर्देशित और केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित जन नायगन एक तमिल भाषा की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में विजय, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल और मामिता बैजू के साथ गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण और प्रियमणि लीड रोल में हैं। बताया जा रहा है कि ये 2023 में आई तेलुगु फिल्म भगवंत केसरी का रीमेक। बता दें कि इस फिल्म के बाद विजय एक्टिंग छोड़ देंगे और अपना पूरा फोकस राजनीति पर करेंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।