
सिनेमाघरों में इस वक्त सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का तूफान जारी है। फैन्स जहां फिल्म के मजे ले रहे हैं तो मेकर्स अपनी सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। बॉर्डर 2 ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा रखा है। इसके मूवी के कुछ दिन पहले रिलीज हुई सारी फिल्में ठप पड़ गई है और सिर्फ बॉर्डर 2 का जलवा देखने को मिल रहा है। इसी बीच एक जोरदार खबर बॉर्डर 3 को लेकर सामने आ रही है। प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने बॉर्डर 3 पर सबसे बड़ा अपडेट शेयर किया है, जिसे सुनने के बाद फैन्स क्रेजी हो रहे हैं।
प्रोड्यूसर और टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार और डायरेक्टर अनुराग सिंह ने मिलकर फिल्म बॉर्डर 2 को बनाया। बताया जा रहा है कि अब इस फिल्म की सफलता के बाद दोनों अगले प्रोजेक्ट के लिए भी हाथ मिलाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी रिफ्रेंस में भूषण कुमार का कहना है कि दोनों ने एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है और उस फिल्म के बाद बॉर्डर 3 भी बन सकती है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनुराग और भूषण ने बताया कि बॉर्डर 2 बनने से पहले वे दूसरी फिल्म पर साथ काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब वे इस पर फिर से काम शुरू करेंगे। बॉर्डर 3 भी सही वक्त पर बनेगी। बॉर्डर 3 को पर भूषण ने कहा- 'ये एक बड़ी फ्रेंचाइजी है। अनुराग ने इसे दोबारा खड़ा करने में काफी मेहनत की है। 30 साल बाद भी इसे उतना ही प्यार मिल रहा है तो निश्चित तौर पर इसे आगे बढ़ाया जाएगा'।
ये भी पढ़ें... Republic Day: देश पर मर-मिटने का जज्बा दिखाने वाली 8 फिल्में, किसने मचाया ज्यादा गदर?
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को पहले ही दिन से दर्शकों द्वारा पसंद किया गया। फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन मूवी ने 36.5 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन इसकी कमाई 54.5 करोड़ रही। वहीं चौथे दिन यानी पहले सोमवार फिल्म ने शाम 6.30 बजे तक 43.28 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने इंडिया में 164.28 करोड़ कमाए है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 178.63 करोड़ पहुंच गई है। डायरेक्टर अनुराग सिंह की इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता है। फिल्म को टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, और अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा लीड रोल में है। फिल्म में सुनील शेट्टी, पुनित इस्सर, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी का कैमियो भी है।
ये भी पढ़ें... Border 2 Day 4 Advance Booking: सनी देओल का ऐसा जलवा झटके में बिके लाखों टिकिट-कमाए करोड़ों
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।