सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज के साथ ही अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी भी धड़ल्ले से हो रही है। गणतंत्र दिवस के लिए सनी की फिल्म के दनादन टिकिट बिके और इससे मूवी ने झटके में करोड़ों की कमाई कर ली। इसके डायरेक्टर अनुराग सिंह है। 

डायरेक्टर अनुराग सिंह और सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की रिलीज को अभी 3 दिन ही हुए है और इसने कमाई में कई नए रिकॉर्ड्स बना लिए हैं। इसी बीच फिल्म के चौथे दिन यानी सोमवार गणतंत्र दिवस के लिए एडवांस बुकिंग कितनी हुई, इसका आंकड़ा सामने आ गया है। आपको बता दें कि तीसरे दिन के मुकाबले चौथे दिन इसकी एडवांस बुकिंग तगड़ी हुई है और इसने करोड़ों की कमाई भी कर डाली है। आइए, जानते हैं पूरी डिटेल…

सनी देओल फिल्म बॉर्डर 2 एडवांस बुकिंग

गणतंत्र दिवस पर बॉर्डर 2 का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा दिन होने वाला है। चौथे दिन के लिए एडवांस बुकिंग का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल बॉर्डर 2 को किसी भी फिल्म से टक्कर नहीं मिल रही है। इसे भरपूर फायदा हो रहा है और मूवी देशभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। 25 जनवरी की रात 11 बजे तक बॉर्डर 2 ने चौथे दिन के लिए 27.05 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग (ब्लॉक की गई सीटों को छोड़कर) की गई। सनी देओल की फिल्म ने देशभर में 15,8,000 शो के लिए 8.72 लाख टिकिट बेचे। नेशनल सिनेमा चैन (पीवीआर, आईएनओएक्स और सिनेपोलिस) में गणतंत्र दिवस के लिए एडवांस बुकिंग के माध्यम से बॉर्डर 2 के 4.98 लाख टिकिट बिके। पीवीआर ने प्री-सेल्स के जरिए 2.47 लाख टिकिट बेचे। वहीं, आईएनओएक्स ने 1.78 लाख टिकिट बेचे। वहीं, देश का सबसे महत्वपूर्ण सर्किट्स में से एक महाराष्ट्र है। इसे 4000 शो आवंटित किए गए हैं और गणतंत्र दिवस के लिए अकेले ही यहां 6.47 करोड़ की प्री-सेल्स दर्ज की गई है। दिलचस्प बात ये है कि आधे शो (21000) वाले दिल्ली-एनसीआर में चौथे दिन के लिए 6.34 करोड़ की एडवांस बुकिंग दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें... Republic Day: सच्ची घटनाओं पर बनी 7 देशभक्ति फिल्में, एक 4 दिन पहले हुई रिलीज फोड़ रही BO

बॉर्डर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठी है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 36.5 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म ने पहले रविवार तो बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया। मूवी ने 54.5 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, सोमवार की बात करें तो इसने दोपहर 1.30 बजे तक 13.27 करोड़ कमा लिए है। रात तक इस आंकड़े में जबरदस्त इजाफा होने की गुंजाइश है। फिल्म ने इंडिया बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 134.27 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 178.63 करोड़ कमा लिए हैं। बता दें कि इस मूवी का बजट 275 करोड़ है। ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म जिस रफ्तार से कमा रही है, उसे देखते हुए ये जल्दी ही अपनी लागत वसूल कर लेगी।

फिल्म बॉर्डर 2 के बारे में

बॉर्डर 2 अनुराग सिंह द्वारा सह-लिखित और निर्देशित एक एक्शन वॉर फिल्म है। जेपी दत्ता की 1997 की फिल्म बॉर्डर का ये सीक्वल है, जिसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स के बैनर तले किया है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, और अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा लीड रोल में है। फिल्म में सुनील शेट्टी, पुनित इस्सर, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी का कैमियो भी है। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

ये भी पढ़ें... Republic Day: बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग वाली 5 फिल्में, TOP पर सनी देओल या SRK?