Thalapathy Vijay की जन नायगन ही नहीं ये 4 फिल्में भी रही विवादित, एक पर खूब मचा बवाल

Published : Jan 14, 2026, 12:22 PM IST

थलापति विजय फिल्म जन नायगन को लेकर लाइमलाइट में बने हुए। उनकी आखिरी फिल्म विवादों में घिरी है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से इसकी रिलीज पर रोक लगी है। इसी बीच आपको विजय की उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो विवादित रही है।

PREV
16
थलपति विजय की आखिरी फिल्म जन नायगन

थलपति विजय की आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म विवादों में घिरी हुई है और इसकी रिलीज पर रोक लगाई गई है। वैसे, ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी उनकी कुछ फिल्मों पर बवाल हो चुका है। आइए, जानते हैं इनके बारे में…

26
फिल्म मर्सेल

थलापति विजय की फिल्म मर्सेल सबसे ज्यादा विवादों में रही थी। फिल्म के एक सीन में जीएसटी और सरकारी योजनाओं पर टिप्पणी दिखाई गई थी, जिसे लेकर राजनीति संगठनों ने खूब बवाल मचाया था। कुछ नेताओं ने तो फिल्म से डायलॉग्स तक हटाने की मांग की थी। हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई तो इसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला और ये सुपरहिट रही।

ये भी पढ़ें... Thalapathy Vijay को लग रहे एक के बाद एक झटके, अब हो गया एक और बड़ा कांड

36
फिल्म थुप्पाकी

विजय की फिल्म थुप्पाकी भी कम विवादों में नहीं रही। इस फिल्म पर आरोप लगे थे कि इसमें दिखाए गए कुछ सीन्स एक विदेशी मूवी से कॉपी किए थे। इसको लेकर मेकर्स को कानूनी नोटिस तक मिला था। हालांकि, फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी।

46
फिल्म सरकार

विजय की फिल्म सरकार में वोटिंग और राजनीतिक सिस्टम से जुड़े सीन दिखाए गए थे, जिसकी वजह से राजनीतिक दलों ने जमकर आपत्ति जताई थी। इतना ही नहीं फिल्म के पोस्टर और सिनेमाघरों के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किए गए थे। फिल्म को लेकर भारी विरोध होने के बाद भी ये बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

56
फिल्म कावलन

विजय की फिल्म कावलन को लेकर भी खूब विवाद हुआ था। फिल्म के कुछ डायलॉग्स और सीन की वजह से धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगा था। काफी विरोध के बाद जब मामला शांत हुआ तो फिल्म रिलीज की गई थी।

66
अटक गई विजय की आखिरी फिल्म जन नायगन

थलापति विजय के करियर की आखिरी फिल्म जन नायगन की रिलीज अभी अटकी हुई। बताया जा रहा है कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है और इस पर सुनवाई 19 जनवरी को होगी। इसके बाद तय होगा कि फिल्म कब रिलीज होती है।

ये भी पढ़ें... The Raja Saab Day 5: 200Cr क्लब में एंट्री को तैयार फिल्म, दिमाग हिला देगी कमाई

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories