Aashram Season 3 Part 2 Teaser : एक्शन, सस्पेंस, S*X,बाबा निराला के नए कांड

Published : Feb 12, 2025, 08:27 PM ISTUpdated : Feb 12, 2025, 09:01 PM IST
Aashram Season 3 Part 2 Teaser

सार

बाबा निराला फिर से आश्रम सीज़न 3 पार्ट 2 में धमाल मचाने आ रहे हैं! टीज़र रिलीज़ हो गया है और कहानी और भी डार्क और सस्पेंसफुल होने वाली है। बॉबी देओल ने भी नए सीज़न के लिए अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है।

Aashram Season 3 Part 2 Teaser: : बॉबी देओल बाबा निराला के रूप में फिर से दर्शकों के दिलों पर छाने के लिए तैयार है। एक बदनाम आश्रम के मेकर एक और अट्रेक्टिव सीज़न के साथ फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, सीज़न 3 भाग 2 का टीज़र 12 फरवरी को रिलीज किया गया।

 इससे पहले  अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर ने अपकमिंग सीज़न के लिए एक टीज़र को अन्वील किया है। टीज़र में बाबा निराला अपनी सत्ता में Resurrection करते दिख रहे हैं। उनके भक्तों की निष्ठा बरकरार है। वहीं टीजर में आश्रम के अंदर होने वाले तमाम कांड की झलक देखने को मिलती है। जो इसके दर्शकों के लिए एकदम नया मसाला भरे दिख रही है। 

प्रियंका चोपड़ा संग काम क्यों करते Gadar 2 के डायरेक्टर? 22 साल बाद खुद बताई वजह

बॉबी देओल भी कर रहे नए सीज़न की रिलीज का इंतजार

बाबा निराला के रूप में अपनी यात्रा पर विचार करते हुए, बॉबी देओल ने खुलासा किया, “बाबा निराला की जर्नी एक अलग ही दुनिया में ले जाती है। बीते कुछ सालों में इस फ्रेंचाइजी को जितना प्यार मिला है, वो हमें एनकरेज करता है। इस किरदार और कहानी का सस्पेंस, फैंस का प्यार इसकी ताकत है, जो एक डिफरेंट एक्सपीरिएंस कराती है। मैं इसके नेक्सट चैप्टरको देखने के लिए उतनी ही उतावला हूं, जितना की दर्शक। ये सीजन बाबा निराला की दुनिया की गहराई से पड़ताल करता है। इस बार, दांव न केवल ऊंचे हैं बल्कि ज्यादा ड्रामेटिक है। इसमें और सस्पेंस देखने को मिलेगा।

Ranveer Allahbadia का एक और VIDEO वायरल, रोते हुए बोले- सब काम बंद हो गया

इस बार दिखेगा एकदम नया शो

वहीं एक बदनाम आश्रम के नेक्सट सीज़न के बारे में बात करते हुए, अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर के चीफ अमोघ दुसाद ने बताया कि, “एक बदनाम आश्रम ने डिजिटल स्पेस में कहानी को फिर से डिफाइन किया है। ये भारत के सबसे सक्सेसफुल शो बन चुका है। ये दमदार कहानी, बेहतरीन एक्टिंग के साथ दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखता है, जल्द ही आने वाले नए एपिसोड के साथ, हम एक explosive chapter के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।

 

PREV

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा