Ranveer Allahbadia का एक और VIDEO वायरल, रोते हुए बोले- सब काम बंद हो गया

Published : Feb 12, 2025, 05:41 PM IST
Ranveer Allahbadia Viral Video

सार

रणवीर इलाहाबादिया का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे काम बंद होने का दावा कर रहे हैं। रणवीर को इस वीडियो में रोते हुए और अपने आंसू पोंछते देखा जा सकता है। 

समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में किए विवादित सवाल को लेकर विवादों में घिरे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया का एक और वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर को रोते हुए देखा जा सकता है। उनकी आंखों से आंसू बह रहे हैं और वे दावा कर रहे हैं कि उनका सब काम बंद हो गया है। खास बात यह है कि इस वीडियो में भी उन्हें गाली का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है। वीडियो खुद Ranveer Allahbadia ने रिकॉर्ड किया है।

Ranveer Allahbadia का एक और वीडियो

इंटरनेट पर वायरल हो रहे नए वीडियो में रणवीर इलाहाबादिया की आंखों में आंसू हैं, जो उनके गाल पर बहते हुए भी देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में वे कह रहे हैं, "मुझे इसलिए बुरा लग रहा है, क्योंकि सब काम बंद हो गया ब&न#द। मैं खुद को गुनाहगार मान रहा हूं। पूरी टीम को इसने एक्सपोज कर दिया और मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया।"

यह भी पढ़ें : रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में उतरीं उर्फी जावेद, बोलीं-क्या जेल भेजोगे?

Ranveer Allahbadia के नए वीडियो का सच क्या है?

दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे Ranveer Allahbadia के नए वीडियो का 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। यह क्लिप 2021 में रणवीर द्वारा खुद शेयर किए गए एक वीडियो का हिस्सा है, जो उन्होंने कोरोना के समय बनाया था। दरअसल, रणवीर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और उन्हें इस बात का दुख हो रहा था कि उनकी वजह से उनकी पूरी टीम खतरें में पड़ गई थी। उनकी वजह से पूरी टीम को काम बंद करना पड़ा था।

Ranveer Allahbadia के किस कमेंट पर छिड़ा है विवाद

हाल में 'इंडियाज गॉट लैटेंट' से रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे समय रैना और अपूर्वा मखीजा समेत पैनल के अन्य लोगों के साथ नज़र आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पूछा था, "आप पूरी जिंदगी अपने पैरेंट्स को S&X करते देखना पसंद करोगे या एक बार उसमें शामिल होकर हमेशा के लिए इसे बंद कर दोगे।" रणवीर के इस कमेंट को लेकर हर ओर ना केवल उनकी आलोचना हो रही है, बल्कि उनके खिलाफ कई पुलिस शिकायतें भी दर्ज हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : FIR होते ही गिड़गिड़ाए रणवीर इलाहाबादिया, बोले- माफ़ कर दीजिए!

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?