सार

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान पर उर्फी जावेद ने उन्हें समर्थन दिया है। उर्फी का मानना है कि रणवीर जेल की सजा के हकदार नहीं हैं। उन्होंने बी-प्राक पर भी निशाना साधा जिन्होंने रणवीर के साथ पॉडकास्ट रद्द कर दिया।

'इंडियाज गॉट लैटेंट' में दिए गए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट पर विवाद छिड़ा हुआ है। उनके और समय रैना समेत शो से जुड़ी अन्य हस्तियों के खिलाफ कई FIR दर्ज हो चुकी हैं और लोग उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच टीवी एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद रणवीर के सपोर्ट में उतरी हैं और उन्होंने उनके खिलाफ की जा रही कानूनी कार्रवाई का विरोध किया है। उर्फी की मानें तो उन्होंने जो किया उसके लिए वे जेल डिजर्व नहीं करते हैं।

रणवीर इलाहाबादिया को उर्फी का सपोर्ट

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, "आप कुछ लोगों को पसंद नहीं करते। आप उन बातों को पसंद नहीं करते, जो वे करते हैं या कहते हैं। लेकिन आप उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। आप होश में तो हैं? उम्म्म!मुझे नहीं पता। समय मेरा दोस्त है। मैं उसके साथ हूं। लेकिन पैनल के बाकी लोगों ने जो कहा है, वो अप्रिय था। हां, लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए वे जेल जाना डिजर्व नहीं करते हैं।"

यह भी पढ़ें : रणवीर अल्हाबादिया का विवादास्पद वीडियो YouTube ने हटाया, केंद्र सरकार ने दिया था नोटिस

उर्फी जावेद ने सिंगर  बी-प्राक को भी घेरा

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया के जरिए सिंगर बी-प्राक भी घेरा है, जिन्होंने रणवीर इलाहादिया के विवादित कमेंट के बाद उनके साथ पॉडकास्ट कैंसिल करने की घोषणा की। उर्फी ने उन्हें निशाने पर लेते हुए लिखा है, "यार पॉडकास्ट कैंसिल करने तक ठीक था। लेकिन इसका अनाउंसमेंट क्यों किया गया। हर कोई बहती गंगा में हाथ धोना चाहता है और लोगों का चहेता बनना चाहता है। जाहिरतौर पर रणवीर ने हद पार की, लेकिन इससे भी बड़ा रोना यह है कि लोग नफरत की लहर पर सवार होकर प्यार पाना चाहते हैं। भगवान ना करे, कभी आप कुछ गलत करते पकड़े गए थे।"

पुलिस ने दी रणवीर के स्टूडियो पर दबिश

सोमवार को मुंबई में रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज हुई। इसके बाद पुलिस ने इलाहाबादिया के खार स्थित स्टूडियो पर दबिश दी। मंगलवार को उनके घर पर भी पुलिस की एक टीम पहुंची। मुंबई में यह शिकायत रणवीर इलाहाबादिया के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा, कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ दर्ज हुई है, जो 'इंडियाज गॉड लैटेंट' के पैनल में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफ़ी