Bigg Boss OTT 2 Finale : अभिषेक मल्हान को पछाड़ एल्विश यादव ने जीती ट्राफी, वाइल्ड कार्ड से हुई थी एंट्री

Published : Aug 14, 2023, 11:39 PM ISTUpdated : Aug 15, 2023, 12:59 AM IST
Bigg Boss OTT 2 Finale

सार

Bigg Boss OTT 2 Finale  में अंतिम दो दौड़ में अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच टफ फाइट में एल्विश ने बाजी मार ली है। एल्विश यादव पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनकी एंट्री वाइल्ड कार्ड के जरिए हुई थी, जिसके बाद उन्होंने शो की ट्राफी अपने नाम की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bigg Boss OTT 2 Finale : सलमान खान की होस्टिंग वाले सबसे पॉप्युलर शो  में शुमार  बिग बॉस ओटीटी का फिनाले के लिए दर्शकों में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट देखा गया । 14 अगस्त की शाम को  बिग बॉस ओटीटी 2 का ग्रेंड फिनाले  टॉप 5 कंटस्टेंट  से शुरू हुआ।  वहीं रात होते - होते   टॉप 2 की लिस्ट से सबसे पहले   पूजा भट्ट फिर बेबिका धुर्वे और इसके बाद मनीषा रानी की विदाई  हुई । वहीं अंतिम दो में अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच टफ फाइट  में एल्विश ने बाजी मार ली है। एल्विश यादव पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनकी एंट्री वाइल्ड कार्ड के जरिए हुई थी, जिसके बाद उन्होंने शो की ट्राफी अपने नाम की है।

 




एल्विश यादव को खुद नहीं हुआ यकीं !

Bigg Boss ओटीटी 2 में आखिरी समय तक इंटरनेट पर अभिषेक मल्हान की जीत के दावे किए जा रहे थे। हालांकि जब सलमान खान ने विनर के रूप में एल्विश यादव का हाथ उठाया तो खुद एल्विश को भरोसा नहीं हुआ । इस दौरान अभिषेक मल्हान भी चौंक गए। आखिरकार एल्विश के चेहरे पर जीत की मुस्कान दिखाई दी । वहीं अभिषेक ने उन्हें गले लगाया ।
 



 

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को विनिंग ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए का पुरुस्कार भी दिया गया है। वहीं अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे । विनर के ऐलान से पहले बिग बॉस के मंच पर एल्विश यादव और मनीषा रानी ने डांस परफॉर्मेंस भी दी थी ।

ये भी पढ़ें- 

'बिग बॉस 3' होस्ट करने अमिताभ बच्चन ने रखी थी एक शर्त, 14 साल बाद हुआ खुलासा
 

PREV

Recommended Stories

Yeh Rishta Kya Kahlata Hai में दिखे अनुज सचदेव को लाठी से पीटा, जान से मारने की धमकी दी
Aashram 4: बॉबी देओल की वेब सीरीज पर सबसे बड़ा अपडेट, जानें शूटिंग और रिलीज डिटेल