
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bigg Boss OTT Season 2 Grand Finale : सलमान खान की होस्टिंग वाले शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' ने पहले सीज़न से ज्यादा दर्शक बटोरे हैं। इंडिपेंडेस डे से ठीक एक दिन पहले बिग बॉस ओटीटी विनर का ऐलान हो गया है। अंतिम दो कंटस्टेंट में अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच टफ फाइट में एल्विश ने ट्रॉफी अपने नाम की है। बिग बॉस विनर को 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया । वहीं विनर को बिग बॉस की ट्राफी भी दी गई ।
फिनाले में पूजा भट्ट हुईं सबसे पहले बाहर
बिग बॉस ओटीटी ने 50 दिनों तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। वहीं अब इसके विनर का ऐलान कर दिया गया है। इससे पहले टॉप 5 में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे फिनाले तक पहुंचे थे। इसमें सबसे पहले पूजा भट्ट का एलिमिनेशन हुआ था ।
सलमान खान ने की पूजा भट्ट की जमकर तारीफ
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में होस्ट सलमान खान ने पूजा भट्ट की तारीफ में कसीदे पढ़े। दबंग खान ने कहा कि आपने इस सीजन को सक्सेसफुल बनाया है। जब भी बिग बॉस ओटीटी 2 की चर्चा होती तो आपका नाम इसमें जरुर शामिल होगा । सलमान खान ने तो यहां तक कह दिया कि सीजन अब आपके नाम से ही जाना जाएगा।
4 कंटस्टेंट के बीच कड़ा मुकाबला
बिग बॉस ओटीटी के लिए दर्शकों का बड़ा एक्साइटमेंट देखा गया है। इस बार फिनाले में काफी टफ मुकाबला देखने को मिला। पूजा भट्टा के एलिमिनेट के बाद 4 कंटस्टेंट एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे में अभिषेक मल्हान को लेकर सोशल मीडिया में जीत के दावे किए जा रहे थे । हालांकि अंत में एल्विश की जीत नेे पूरे अनुमानों का गणित बिगाड़ दिया । बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले का लाइव प्रसारण JioCinema पर किया गया ।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss OTT 2 के फिनाले से पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए अभिषेक मल्हान, बहन ने दिया हेल्थ अपडेट