Kaun Banega Crorepati 15. अमिताभ बच्चन का सबसे पॉपलुर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 सोमवार यानी 14 अगस्त से ऑन एयर होने जा रहा है। शो को बिग बी होस्ट करेंगे। इसका प्रसारण सोनी टीवी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर किया जाएगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क. आखिरकार टीवी का सबसे पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 15) का 15वां सीजन शुरू हो रहा है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ये गेम शो स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सोमवार 14 अगस्त से ऑनएयर होगा। गेम शो में इस बार कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि इस शो का सोनी टीवी पर रात 9 प्रीमियर होगा। टीवी के अलावा शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है। शो को सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। शो के बारे में बात करते हुए बिग बी ने कहा कि यह उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। ये उनके लिए दर्शकों से जुड़ने का एक मंच है और वह नए सीजन के लिए वह वास्तव में उत्सुक हैं।
बदलाव के साथ शुरू होगा KBC 15
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार कौन बनेगा करोड़पति 15 कुछ बदलाव के साथ शुरू होने जा रहा है। शो की टीम ने इस सीजन में बदलाव के बारे में एक बयान भी जारी किया था। केबीसी 15 में एक नया जुड़ाव सुपर संदूक है, जो प्रतियोगी को खोई हुई चीज को दोबारा पाने में मदद करेगा। इस सीजन में एक और बदलाव देश का सवाल है, जो दर्शकों की अधिक भागीदारी को बढ़ावा देगा। वीडियो कॉल ए फ्रेंड और ऑडियंस पोल के साथ, डबल डिप नामक एक नई लाइफलाइन को फॉर्मेट में जोड़ा गया है। इस सीजन में दर्शकों को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट फीचर भी देखने को मिलेगा। एक स्टेटमेंट में अमिताभ बच्चन ने कहा- "कौन बनेगा करोड़पति हमेशा ज्ञानदार, धनदार और शानदार रहा है, लेकिन 15वें सीजन में, हम एक नई शुरुआत करेंगे एक विकसित भारत, इसकी आकांक्षाओं और बड़े सपने देखने वाले नागरिकों का प्रतिनिधित्व करेंगे।"
कौन बनेगा करोड़पति के बारे में सब कुछ
केबीसी अमेरिकी क्विज शो हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर का ऑफिशियल हिंदी वर्जन है। 2000 में इसकी शुरुआत के बाद से इसे अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया है। शो के केवल तीसरे सीजन की मेजबानी शाहरुख खान ने की थी। सीजन 7 (2013) में टॉप प्राइज मनी 7 करोड़ रुपए था और भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 2022 में सीजन 14 में इसे बढ़ाकर 7.50 करोड़ रुपए कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें...
जॉनी लीवर के इन आइकॉनिक कॉमेडी रोल को नहीं देखा तो फिर क्या देखा
33 साल पहले जॉनी लीवर ने खरीदा था ये घर, जो अंदर से दिखता है ऐसा, PIX
इन 10 वेब सीरीज में देखने मिलेगा देशभक्ति का जज्बा, OTT पर है मौजूद