कैसे हुआ था अविनाश सचदेव और रुबीना दिलैक के बीच प्यार और फिर ब्रेकअप, सालों बाद एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

एक्टर अविनाश सचदेव ने हाल ही में रुबीना दिलैक के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता कैसे शुरू हुआ था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर एक्टर और बिग बॉस OTT 2 के कंटेस्टेंट रह चुके अविनाश सचदेव ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के साथ अपनी रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की है। अविनाश ने बातचीत के दौरान रुबीना के साथ बिताए खूबसूरत समय को याद करते हुए कहा कि हर चीज की एक्सपायरी डेट होती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो समय बहुत अच्छा था।

अविनाश ने बताया उन्हें कैसे हुआ था रुबीना से प्यार

Latest Videos

अविनाश ने कहा, 'उस समय हम बच्चे थे मैं 22 साल का था और रुबीना 20 साल की थी। वो मुझसे महज दो साल छोटी थीं। वो बहुत अच्छा समय था। अब जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं, तो उस समय के रिश्ते का इरादा कुछ और ही महसूस होगा। आपको बचपन के प्यार और अभी के प्यार के बीच का अंतर समझ में आता है और वो एक बड़ा अंतर होता है। हम उस समय बहुत छोटे थे और इंडस्ट्री में नए-नए आए थे। मेरे सामने एक नई हीरोइन थी और हीरोइन के सामने मैं हीरो था। ऐसे में प्यार हो ही जाता है।'

'छोटी बहू' में काम करते समय अविनाश-रुबीना का रिश्ता हुआ था शुरु

अविनाश ने आगे कहा, 'बहुत खूबसूरत दौर था वो और वो बिल्कुल एक हैप्पी जोन में रहा जब तक रहना था और ये कोई जीवन बीमा की पॉलिसी नहीं है। 'जीवन के साथ भी, जीवन के बाद भी' रिश्तों में ऐसा नहीं होता है। आखिर हर चीज एक एक्सपायरी डेट के साथ आती है। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे एक साथ रहने की एक्सपायरी डेट आ गई थी। मैं इसे इसी तरह से लेता हूं। शायद जब तक उसे साथ रहना था, वह तब तक थी।'

आपको बता दें रुबीना और अविनाश ने टीवी शो 'छोटी बहू' में एक साथ काम किया था। उसी समय दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और दोनों रिलेशनशिप में भी रहे थे। लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए। उसके बाद रुबीना ने अभिनव शुक्ला से शादी कर ली।

और पढ़ें..

एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने आए फैन पर भड़के सनी देओल, वायरल Video में नजर आई एक्टर की ऐसी हरकत

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल