Bigg Boss OTT 2 में पूजा भट्ट के पास है स्मार्ट फोन? जानिए वायरल फोटो का सच

Published : Aug 09, 2023, 02:59 PM IST
Pooja Bhatt

सार

सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पूजा भट्ट 'बिग बॉस ओटीटी 2' फोन चलाती हुई दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को देखने के बाद बिग बॉस के फैंस काफी शॉक हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल शो से पूजा भट्ट की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है। इस फोटो में पूजा के बगल में मोबाइल फोन रखा हुआ नजर आ रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स बिग बॉस और सलमान खान पर बायस्ड होने के आरोप भी लगा रहे हैं।

खुलेआम फोन चलाती नजर आईं पूजा भट्ट

वायरल फोटो में पूजा भट्ट और बेबिका गार्डन एरिया में बैठकर बातचीत कर रही हैं। वहीं तस्वीर में देखा जा सकता है कि पूजा जिस काउच पर बैठी हैं, वहीं पर उनके बगल में एक फोन रखा है। इस फोटो के सामने आने के बाद लोग शो के मेकर्स पर तरह-तरह उठा रहे हैं। इससे पहले भी पूजा पर ऑडिशन वाले टास्क में फोन चलाने के आरोप लगा था।

क्या है फोटो का सच?

अब इस फोटो को देखने के बाद लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'अब तो सबूत मिल गया। ये है बिग बॉस की सच्चाई।' दूसरे ने लिखा, 'इसका मतलब एल्विश सही बोल रहा था कि इसके पास फोन है।' हालांकि बिग बॉस के एक फैन पेज ने इस फोटो का फैक्ट चेक करने के बाद बताया है कि इस फोटो को किसी ने एडिट किया है। इस पेज ने गार्डन एरिया से पूजा और बेबिका की असली तस्वीर शेयर कर लिखा है, ‘काफी खोजबीन के बाद यह सामने आया है कि फोटो में पूजा भट्ट के पास आपको जो फोन रखा हुआ दिखाई दे रहे है, उसे किसी ने एडिट किया है।’

 

कौन हैं पूजा भट्ट?

पूजा भट्ट पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट की बड़ी बेटी हैं। पूजा भट्ट ने एक एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। पूजा भट्ट ने 1989 में आई फिल्म 'डैडी' से डेब्यू किया था। इसके बाद पूजा ने 'दिल है कि मानता नहीं', 'सड़क', 'तमन्ना', आदि फिल्मों में काम कर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी। पूजा ने लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2003 में शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक चल नहीं पाया। 11 साल बाद आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए।

और पढ़ें..

Don 3 में रणवीर सिंह के अपोजिट बॉलीवुड की इस टॉप एक्ट्रेस को किया गया फाइनल, जानें कौन हैं मेकर्स की पसंद

PREV

Recommended Stories

2025 में बेरोजगारी के दलदल में फंसे 6 स्टार्स, पाई-पाई के लिए मोहताज
'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA