जय भानुशाली की शादी में क्यों नहीं पहुंचे थे एक भी मेहमान, 13 साल बाद एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Published : Aug 07, 2023, 06:15 PM IST
jay bhanushali

सार

जम भानुशाली ने हाल ही में बताया कि वो अपनी पत्नी माही से कैसे मिले थे। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने माही से शादी की थी, तब उनकी शादी में कोई भी नहीं आया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इस बीच हाल ही में जय ने इंडियाज बेस्ट डांसर 3 में खुलासा किया कि माही विज उनकी पहली गर्लफ्रेंड थीं। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने माही से शादी की थी तब इनवाइट करने के बावजूद, उनकी शादी में कोई नहीं आया था। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है।

जय ने कैसे किया था माही से शादी करने का फैसला

जय ने कहा, 'मैं माही से एक क्लब में गया था और तीन महीने मेरे लिए यह जानने के लिए काफी थे कि माही ही वो लड़की है, जिससे मैं शादी करना चाहता हूं। वो मेरी पहली गर्लफ्रेंड थी। मेरा एक सिद्धांत था कि मैं एक रिश्ते में तब ही आउंगा, जब मुझे लगेगा कि ये वो लड़की है, जिससे मैं शादी करना चाहता हूं और जिसके साथ मैं अपना पूरा जीवन बिताना चाहता हूं। और फिर तीन महीने के अंदर मैंने फैसला किया कि मैं इस रिश्ते में आने के लिए तैयार हूं।'

2009 में जय ने किया था माही को प्रपोज

जय ने आगे कहा, '31 दिसंबर 2009 को मैंने उसके सामने प्रपोजल रखा और 2010 में हमने शादी कर ली। मैंने अपनी शादी में सभी को इनवाइट किया था, लेकिन शादी पर कोई नहीं आया, क्योंकि सभी को मैं एक कैसानोवा लगता था। लेकिन, जब सही इंसान आपके सामने होता है, तो आप बाकी सभी चीजों को किनारे रख देते हैं। माही ने मेरी जिंदगी बदल दी है, तारा के बाद वो मेरे जीने की वजह बन गई है।'

2010 में हुई थी जय और माही की शादी

जय और माही ने 2010 में शादी की थी। इस समय वे तीन बच्चों के माता-पिता हैं- उन्होंने 2019 में आईवीएफ के जरिए बेटी तारा को जन्म दिया था। तारा से पहले उन्होंने दो बच्चों- राजवीर और खुशी गोद लिया था। आपको बता दें जय टीवी इंडस्ट्री का माना नाम हैं। वो इस समय 'इंडियाज बेस्ट डांसर' को होस्ट कर रहे हैं। इस शो के जज पैनल में अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और गीता कपूर हैं।

और पढ़ें..

रजनीकांत के फैंस के लिए आई गुड न्यूज, इन शहरों के ऑफिसों ने की 'जेलर' की रिलीज के दिन छुट्टी की घोषणा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Splitsvilla 16 में आई यह खूबसूरत अफगानी मॉडल कौन? जो भगवान शिव की है बड़ी भक्त
TV TRP List: नागिन 7 ने पछाड़ डाला अनुपमा को, NO.1 पर अभी भी इस शो का कब्जा