
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी स्टार्स माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की बेटी तारा (Tara) चार साल की हो गईं। जन्मदिन के साथ तारा के लिए एक खुशखबरी और आई कि टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर उनका वीडियो चलाया गया, जिसे उनके जन्मदिन पर दिखाया गया था। वीडियो में जय और माही की बेटी को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। इतने खास मंच पर पहचान पाकर तारा ने बहुत कुछ हासिल किया है। आपको बता दें कि इससे पहले साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की बेटी सितारा (Sitara) टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर नजर आई थीं। सितारा के ज्वैलरी ऐड को यहां फीचर किया गया था।
जय भानुशाली ने लिखा बेटी के लिए खास मैसेज
जय भानुशाली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया और बेटी तारा के लिए एक दिलचस्प मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा- "मैंने हमेशा इस बात का उल्लेख किया है कि कभी-कभी मुझे इस बात से जलन होने लगती है कि तारा को फैन्स से इतना प्यार मिल रहा है। किस्मत लेकर आई हैं कि उसे इतना प्यार करने वाले हैं कि ये गिफ्ट मिला हैं उसे उसके फैन से।" इससे पहले जय ने ईटाम्स टीवी को दिए एक इंटरव्यू में बताया था- लोग मेरी बेटी तारा से प्यार करते हैं और एक पिता के लिए इससे ज्यादा और क्या हो सकता है। इतनी कम उम्र में उसे इतना प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। मैं उन्हें फैन्स नहीं कहूंगा, क्योंकि उसके पास फैन्स बनाने के लिए अभी कुछ नहीं है। लोग तारा के लिए प्यार दिखा रहे हैं। वह सिर्फ अपनी बातें कहती है और लोग उससे प्यार करते हैं। मेरी बेटी के नाम से मुझे जाना जा रहा है, इससे बेहतर और बड़ा कुछ हो सकता है।"
जय भानुशाली ने बेटी के बर्थडे पर शेयर किया स्पेशल नोट
जय भानुशाली ने अपनी बेटी तारा को बर्थडे विश करते हुए एक प्यारा पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, "चौथे जन्मदिन की शुभकामनाएं @tarjaymahhi मेरे जीवन के प्यार और मेरी प्रिंसेस, मुझे आशा है कि मैं आपकी सभी इच्छाएं पूरी कर सकता हूं..आज के लिए सॉरी, पापा रणकगढ़ में शूटिंग कर रहे हैं, आपको आपके बर्थडे पर पूरे दिन बहुत मिस करूंगा, लेकिन जब मैं आपसे अगली बार मिलूंगा तो इसे पूरी तरह सेलिब्रेट करेंगे।"
ये भी पढ़ें...
खान फैमिली का वो बेटा जिसकी ना फिल्में चलीं ना पर्सनल लाइफ, हर जगह फेल
तुम रखो विश्वास क्योंकि तुम हो शिव के पास.. OMG 2 के 10 धांसू डायलॉग्स
बॉर्डर पर सनी देओल का गदर, जवानों से लड़ा बैठे पंजा, उठा ली मशीनगन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।