सेक्सुअल हैरेसमेंट आरोपों पर तारक मेहता.. के प्रोड्यूसर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच

Published : Aug 03, 2023, 02:37 PM ISTUpdated : Aug 03, 2023, 02:55 PM IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

सार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah. मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने जेनिफर मिस्त्री द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि हाल ही में शो के 15 साल पूरे होने पर जश्न मनाया गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के निर्माता असित मोदी (Asit Modi) पर छोड़ चुके कई कलाकार अलग-अलग तरह के आरोप लगा चुके हैं। कुछ महीने पहले शो से अलग हुई जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने उनपर यौन उत्पीड़न तक का आरोप लगाया था। हालांकि, मोदी ने खुद पर लगे इस तरह के आरोपों पर काफी समय से चुप्पी साध रखी थी। लेकिन अब, उन्होंने इस मामले पर खुल कर बात की है। मोदी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा- " मैं काफी दुखी हूं, चूंकि मैं सभी को अपनी फैमिली की तरह मानता हूं, तो जब कोई इस तरह आरोप लगाता है तो मन दुखी होता है। मैंने कभी किसी के साथ गलत नहीं किया। मैंने सभी को खुश रखने की कोशिश करता हूं क्योंकि हमअपने शो के जरिए लोगों में खुशियां बांट रहे हैं।"

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को हुए 15 साल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के स्टार्स ने हाल ही में शो की 15वीं सालगिरह मनाई थी। इस बारे में बात करते हुए असित मोदी ने कहा- "हर सफल काम में बाधाएं आती हैं और जो लोग इसको पार कर लेते हैं, वे ही लाइफ में सक्सेस होते हैं। इसलिए, हम बाधाओं और चुनौतियों को स्वीकार कर रहे हैं। हमारे आसपास जो कुछ भी हो रहा है, हम पॉजिटिव मेंटलिटी के साथ उससे लड़ रहे हैं। इसलिए, हमें किसी की बात की चिंता नहीं है, हम दिल से साफ हैं"।

तारक मेहता ... शो छोड़ चुके है कई कलाकार

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने क्रू पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने कुछ महीने पहले ही शो छोड़ है। शो छोड़ने वाले अन्य कलाकारों ने भी मेकर्स पर कई तरह के आरोप लगाते हुए पेमेंट में देरी को लेकर भी बात कही थी। प्रिया आहूजा राजदा और मोनिका भदोरिया ने भी असित मोदी पर कई आरोप लगाए थे। इससे पहले शैलेश लोढ़ा ने भी शो छोड़ दिया था और भुगतान में देरी को लेकर मेकर्स को कानूनी नोटिस तक भेजा था।

तारक मेहता.. में दयाबेन की वापसी की वादा

इस बीच तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए प्रोमो में शो में दया बेन की वापसी का वादा किया गया है, जिसने दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया है। हालांकि, प्रोमो में यह स्पष्ट नहीं बताया गया कि दिशआ वकाणी वापसी कर रही है।

ये भी पढ़ें...

तुम रखो विश्वास क्योंकि तुम हो शिव के पास.. OMG 2 के 10 धांसू डायलॉग्स

34 साल की हुई सलमान की लाडली बहन, इसलिए खान फैमिली की आंखों का है तारा

बॉर्डर पर सनी देओल का गदर, जवानों से लड़ा बैठे पंजा, उठा ली मशीनगन

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी