तारक मेहता.. में दिशा वकाणी की वापसी पर असित मोदी के इशारों ने पलटा पूरा गेम, पढ़ें New Update

Published : Aug 01, 2023, 09:30 AM IST
taarak mehtaka ooltah chashmah producer asit modi to return of dayaben

सार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah. टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 15 साल पूरे कर लिए हैं। वहीं शो में दयाबेन के लौटने का इंतजार किया जा रहा है, इसी बीच प्रोड्यूसर असित मोदी ने कुछ खुलासा किया है, जिसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने 15 साल पूरे कर लिए है। शो में कई किरदार अब भी ऐसे है जो इसके साथ शुरू जुड़े थे और कुछ नए स्टार्स की भी एंट्री हुई है। वहीं, इस शो का सबसे फेमस किरदार दयाबेन जिसे दिशा वकाणी (Disha Vakani) ने निभाया था, लंबे समय से स्क्रीन से गायब है और दर्शक इसके लौटने का इंतजार कर रहे है। इसी बीच शो को प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने कुछ ऐसा इशारा दिया है, जिससे पूरा गेम पलटता नजर आ रहा है।

असित मोदी ने की थी घोषणा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल ही में दयाबेन यानी दिशा वकाणी की वापसी की घोषणा करके फैन्स में एक उम्मीद जगाई थी। हालांकि, अब जो उन्होंने कहा कि उससे दर्शकों को निराशा हो सकती है। असित ने कहा-हम एक या दो महीने में दयाबेन को वापस लाने की उम्मीद कर रहे हैं। दरअसल, मैं जल्द से जल्द किरदार को दोबारा पेश करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने दयाबेन के कैरेक्टर के लिए एक्ट्रेसेस के ऑडिशन लेना भी शुरू कर दिए हैं। मोदी की बातों से ऐसा लग रहा है कि यदि दिशा शो में वापस नहीं लौटती है कि वे किसी और को कास्ट कर लेंगे, जिस पर उन्होंने काम शुरू कर दिया है। बता दें कि 10 साल तक दयाबेन का रोल निभाने वाली दिशा वकानी ने 2017 में मातृत्व अवकाश लिया और फिर कभी शो में नहीं लौटीं। फिलहाल, वह दो बच्चों के साथ बिजी हैं और फैमिली लाइफ का आनंद ले रही हैं।

दर्शक कर रहे हैं दयाबेन का इंतजार- असित मोदी

असित मोदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि दर्शक अपनी पसंदीदा दयाबेन को शो में वापस देखने का इंतजार कर रहे हैं। किरदार के लिए चयन करना आसान नहीं है और किसी भी एक्ट्रेस के लिए दिशा वकाणी की भूमिका निभाना एक चुनौती होगी। हमें इस भूमिका के लिए एक शानदार कलाकार की आवश्यकता होगी। उनसे दिशा के किरदार को निभाने की संभावना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा- "मैं हमेशा पॉजिटिव अप्रोच रखता हूं और जैसा कि कहते हैं, कुछ भी संभव है। वैसे तो मुझे उम्मीद है कि दिशा शो में वापसी करेंगी, लेकिन फिर भी मैंने इसके लिए ऑडिशन लेना शुरू कर दिया है। दिशा अपने पारिवारिक जीवन का आनंद ले रही हैं और शो में उनके योगदान के लिए मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।"

दया भाभी को लाना पड़ेगा- असित मोदी

असित मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- दया भाभी को लाना पड़ेगा और पोपटलाल (श्याम पाठक) की शादी का सोचना पड़ेगा। इस समय मेरे लिए ये दो बड़ी चुनौतियां हैं। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है और इसमें दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता और सचिन श्रॉफ जैसे कलाकार शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...

25 कमरों का बंगला और करोड़ों की प्रॉपर्टी वाले भगवान दादा 1 गलती से हुए थे कंगाल, ऐसे गुजरे आखिरी दिन

पहली इंडियन एक्ट्रेस जिसने चार्ज किए 1 Cr, माधुरी-जूही नहीं तो कौन ?

बॉलीवुड का सबसे FLOP डायरेक्टर कौन ? लिस्ट में डेविड धवन-प्रियदर्शन भी

PREV

Recommended Stories

2025 में बेरोजगारी के दलदल में फंसे 6 स्टार्स, पाई-पाई के लिए मोहताज
'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA