तीसरी पत्नी को भी तलाक दे रहे बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन, शुरू से ही रिश्ते में चल रही थी खटपट

Published : Jul 31, 2023, 10:15 AM ISTUpdated : Jul 31, 2023, 10:58 AM IST
rahul mahajan and natalya ilina headed for divorce

सार

Rahul Mahajan Natalya Ilina File Divorce. बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन अपनी तीसरी पत्नी कजाकिस्तान मॉडल नताल्या इलीना से तलाक ले रहे हैं। कपल ने सालभर पहले ही तलाक के लिए अर्जी दी थी। कपल की शादी को 4 साल साल हुए है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत से एक के बाद तलाक लेने की खबरें सामने आ रही हैं। रविवार को खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्टर फरदन खान पत्नी नताशा से तलाक ले रहे हैं। अब एक और कपल के तलाक की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन (Rahul Mahajan) पत्नी नताल्या इलीना (Natalya Ilina) से तलाक ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि कपल ने सालभर पहले डिवोर्स फाइल किया था, जो अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। बता दें कि नताल्या, राहुल की तीसरा पत्नी हैं। इससे पहले, राहुल की शादी श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली से हुई थी, जिनसे उनकी मुलाकात एक मैट्रिमोनी रियलिटी शो में हुई थी। हालांकि, इन दोनों के साथ भी उनके रिश्ते ज्यादा दिन नहीं चले और दोनों से तलाक हो गया।

राहुल महाजन-नताल्या इलीना की शादी को हुए 4 साल

कई रियलिटी शोज में नजर आ चुके राहुल महाजन और कजाकिस्तान मॉडल नताल्या इलीना तलाक ले रहे हैं। कपल की शादी को 4 साल हुए हैं। चार साल साथ रहने के बाद दोनों ने पिछले साल ही तलाक के लिए अर्जी दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच शुरू से ही सबकुछ ठीक नहीं था। बावजूद इसके दोनों ने अपनी शादी को लंबे समय तक खींचा, लेकिन अब स्थितियां काफी बिगड़ गई थीं और इसी वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। एक करीबी सूत्र ने बताया कि सालभर पहले ही दोनों अलग हो चुके है। दोनों ने जो तलाक की अर्जी दी है वो अभी फाइनल नहीं हुई है। मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है।

राहुल महाजन की तीसरी पत्नी है नताल्या

आपको बता दें कि नताल्या, राहुल महाजन की तीसरी पत्नी हैं। नताल्या और राहुल के बीच 18 साल का फासला है। दोनों ने 2018 में एक मंदिर में शादी की थी। इससे पहले राहुल ने बचपन की दोस्त श्वेता सिंह से शादी की थी। दोनों के बीच शादी के बाद से झगड़े शुरू हो गए थे। कपल 2006 में तलाक ले लिया। इसके बाद राहुल ने 2010 में डिंपी गांगुली से शादी की। उनकी ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और 2013 में तलाक हो गया। श्वेता और डिंपी दोनों ने राहुल पर प्रताड़ित और मारपीट करने के आरोप लगाए थे।

टूट गए थे राहुल महाजन

एक करीबी दोस्त ने बताया कि अपने तीसरे तलाक के बाद राहुल महाजन की तबीयत ठीक नहीं थी। उन्होंने बताया- राहुल ब्रेकअप के बाद बिल्कुल टूट गए थे। अब वह ठीक है। वह फिर से जिंदगी में लौट रहे हैं। पिछले साल उसकी हालत बहुत अच्छी नहीं थी। अब, वह दोबारा प्यार पाने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने यह भी फैसला किया है वह अपने पिछले अनुभवों के कारण पर्सनल लाइफ पर बात नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें...

SRK-सलमान नहीं इस हीरो की फिल्म ने की पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई

Bollywood Divorces: 10 कपल कोई 20 तो कोई शादी के 11 साल बाद हुआ अलग

27 साल से गुमनाम है नीली आंखों वाली ये हसीना, 1 गलती से खत्म हुआ सबकुछ

PREV

Recommended Stories

'The Family Man' एक्टर कर रहा था नशे का साइड बिजनेस, यहां खपा रहा था मुंबई का MDMA
Filmfare OTT Awards 2025: अनन्या पांडे की CTRL को मिले 3 अवॉर्ड, इन सीरीज-मूवी ने भी मारी बाजी