TMKOC : असित मोदी अब शैलेष लोढ़ा को चुकाएंगे करोड़ों की रकम, कोर्ट में मिली बड़ी जीत

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर शैलेश लोढ़ा ने निर्माता असित मोदी के खिलाफ मुकदमा जीत लिया है। अब  मोदी शैलेष लोढ़ा को उनकी बकाया रकम का भुगतान करेंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, TMKOC actor Shailesh Lodha wins lawsuit : तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के एक्टर शैलेश लोढ़ा ( Shailesh Lodha ) ने अप्रैल 2022 में पॉप्युलर टीवी शो से क्विट कर दिया था । इसके बाद में, उन्होंने अपने बकाया पेमेंट न देने पर निर्माता असित मोदी के खिलाफ मामला भी दायर किया था । वहीं इस केस की सुनवाई पूरी हो गई है। फैसला शैलेष लोढा के पक्ष में आया है।

शैलेश लोढ़ा को मिलेगी एक करोड़ से अधिक की रकम

Latest Videos

शैलेश लोढ़ा ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (National Company Law Tribunal) में धारा 9 के तहत एक केस पेश किया था । मामले की सुनवाई वर्चुअल तरीके से की गई थी । ईटाइम्स की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि फैसला शैलेष लोढ़ा के फेवर में आया है । अदालत ने कहा, "सैटलमेंट शर्तों के मुताबिक असित मोदी अब शैलेश लोढ़ा को डिमांड ड्राफ्ट के जरिए 1,05,84,000 रुपये का पेमेंट करेंगे ।

तारक मेहता उर्फ शैलेष लोढ़ा ने जीती जंग

शैलेष लोढ़ा ने अपने पक्ष में फैसला आने पर रिएक्ट करते हुए कहा, ''यह लड़ाई कभी पैसों को लेकर नहीं थी। यह जस्टिस और सेल्फ रिस्पेक्ट की लड़ाई थी । मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई जंग जीत ली है और मुझे खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई है।”

अपडेट जारी है..

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा