TMKOC : असित मोदी अब शैलेष लोढ़ा को चुकाएंगे करोड़ों की रकम, कोर्ट में मिली बड़ी जीत

Published : Aug 05, 2023, 02:18 PM ISTUpdated : Aug 05, 2023, 02:49 PM IST
shailesh lodha taarak mehta ka ooltah chashmah

सार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर शैलेश लोढ़ा ने निर्माता असित मोदी के खिलाफ मुकदमा जीत लिया है। अब  मोदी शैलेष लोढ़ा को उनकी बकाया रकम का भुगतान करेंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, TMKOC actor Shailesh Lodha wins lawsuit : तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के एक्टर शैलेश लोढ़ा ( Shailesh Lodha ) ने अप्रैल 2022 में पॉप्युलर टीवी शो से क्विट कर दिया था । इसके बाद में, उन्होंने अपने बकाया पेमेंट न देने पर निर्माता असित मोदी के खिलाफ मामला भी दायर किया था । वहीं इस केस की सुनवाई पूरी हो गई है। फैसला शैलेष लोढा के पक्ष में आया है।

शैलेश लोढ़ा को मिलेगी एक करोड़ से अधिक की रकम

शैलेश लोढ़ा ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (National Company Law Tribunal) में धारा 9 के तहत एक केस पेश किया था । मामले की सुनवाई वर्चुअल तरीके से की गई थी । ईटाइम्स की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि फैसला शैलेष लोढ़ा के फेवर में आया है । अदालत ने कहा, "सैटलमेंट शर्तों के मुताबिक असित मोदी अब शैलेश लोढ़ा को डिमांड ड्राफ्ट के जरिए 1,05,84,000 रुपये का पेमेंट करेंगे ।

तारक मेहता उर्फ शैलेष लोढ़ा ने जीती जंग

शैलेष लोढ़ा ने अपने पक्ष में फैसला आने पर रिएक्ट करते हुए कहा, ''यह लड़ाई कभी पैसों को लेकर नहीं थी। यह जस्टिस और सेल्फ रिस्पेक्ट की लड़ाई थी । मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई जंग जीत ली है और मुझे खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई है।”

अपडेट जारी है..

 

PREV

Recommended Stories

तलाकशुदा के साथ रिश्ते में TV हसीना कृतिका कामरा की 8 ग्लैमरस PHOTOS
कौन है 44 साल का ये तलाकशुदा, जिन्हें डेट कर रही टीवी हसीना कृतिका कामरा