Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के शैलेश लोढ़ा ने शो के निर्माता असित मोदी पर उनका बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया था। वहीं, हाल ही में उन्होंने बताया कि वह केस जीत गए हैं और उन्हें बकाया पैसा मिलेगा। इस पर मोदी का बयान आया है और उन्होंने सच बताया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में, शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha), जो सीरियल में लीड रोल प्ले कर रहे थे, ने बकाया भुगतान न करने पर शो के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) के खिलाफ केस जीता था। यह बताया गया कि शैलेश ने कानूनी लड़ाई जीत ली है और मेकर्स को अब डिमांड ड्राफ्ट के जरिए उन्हें 1 करोड़ रुपए का बकाया चुकाने के लिए कहा गया है। अब असित ने सामने आकर इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है और शैलेश पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया है। ईटाइम्स से बातचीत में मोदी ने कहा कि लोढ़ा ने केस जीतने के झूठे दावे किए।
असित मोदी ने खोली शैलेश लोढ़ा की पोल
असित मोदी ने इंटरव्यू के दौरान शैलेश लोढ़ा को दावों की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने बताया-यह बयान कि उन्होंने केस जीत लिया है, गलत है। अदालत के आदेश में कहा गया है कि इसे सहमति से सुलझाया गया है। हम गलत जानकारी शेयर करने के पीछे उनके इरादों को समझ नहीं पा रहे हैं। अगर वो इस पर रोक लगा दें और तथ्यों को तोड़ना-मरोड़ना बंद कर दें तो, हम इसकी सराहना करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक प्रोसेस होती है, जिसका शो छोड़ने वाले हर कलाकार को पालन करना होता है, जिससे शैलेश ने इनकार कर दिया था।
पेमेंट से नहीं किया इनकार- असित मोदी
असित मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- हमने कभी भी भुगतान से इनकार नहीं किया या उस पर विवाद नहीं किया। अगर एग्जिट लेटर की शर्तों को लेकर कोई समस्या थी तो हमने बैठक के लिए शैलेश लोढ़ा से संपर्क करने की कोशिश की। लगातार प्रयास करने के बावजूद उन्होंने दस्तावेज की शर्तों को अंतिम रूप देने के बजाए, अपने बकाया की मांग करते हुए एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) से संपर्क किया। शैलेश के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों से ही हमेशा उनका समर्थन किया है। उन्हें हमेशा समय पर भुगतान किया गया। हमने उनके कार्यकाल के दौरान कभी कोई शिकायत नहीं सुनी और इसलिए उनके बाहर निकलने पर उनके व्यवहार को देखकर आश्चर्य होता है। उन्होंने आगे कहा- उनका बकाया रोकने का कोई इरादा नहीं था, लेकिन हर कारपोरेट की बाहर निकलने की औपचारिकताएं होती हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी होता है।
ये भी पढ़ें...
कोई 72 तो कोई 87 साल का, इस उम्र में भी मूवीज में एक्टिव हैं 10 हीरो
Jailer देखने से पहले नजर डाले रजनीकांत की सबसे कमाऊ 8 फिल्मों पर
KBC 15: जानें कैसा होगा अमिताभ बच्चन का लुक, इस बार क्या होगा खास