
एंटरटेनमेंट डेस्क. आज हम बात कर रहे हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शमा सिकंदर की। शमा का जन्म 14 अप्रैल 1981 में राजस्थान के नागौर जिले के मकराना इलाके में हुआ था। शमा एक गरीब परिवार में पैदा हुई थीं। हालांकि, उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था। फिर जब वो बड़ी हुईं, तो यह शौक जुनून में बदल गया। फिर पैसों की तंगी की वजह शमा कम उम्र में अपने सपने पूरे करने मुंबई चली गईं। इस दौरान काम पाने के लिए उन्होंने खूब स्ट्रगल किया।
शमा ने ऐसे बनाई अपनी पहचान
फिर शमा को महज 16 साल की उम्र में फिल्म 'प्रेम अगन' में काम मिल गया। इसके बाद शमा ने अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। शमा ने बॉलीवुड के साथ-साथ कई टीवी शोज में भी काम किया, जैसे 'ये मेरी लाइफ है', 'बालवीर', 'माया', आदि। इसके बाद उन्होंने कई वेब सीरीज में भी काम किया। फिर शमा ने खुद का प्रोडक्शन हाउस भी खोला, जिसका नाम उन्होंने 'शमा फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड' रखा। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत शमा ने 'अब दिल की सुन' नामक वेब सीरीज भी बनाई।
शमा ने शेयर किया खौफनाक एक्सपीरियंस
शमा ने एक बार अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए खुलासा किया था कि जब वो 14 साल की थीं तब उनके साथ हैरेसमेंट हुआ था। उस समय कुछ प्रोड्यूसर्स थे, जो उनसे दोस्ती करना चाहते थे। शमा ने कहा था कि उन्हें लगता था कि, उन लोगों को काम के बदले सेक्स चाहिए था। यहां तक कि एक डायरेक्टर ने उनके पैर के ऊपरी हिस्से में हाथ तक रख दिया था। इस घटना से वो काफी डर गई थीं। इनमें से कुछ प्रोड्यूसर्स और मेकर्स इंडस्ट्री में काफी चर्चित थे। शमा आगे कहती हैं कि वो लोग सिर्फ किसी कारण से मुझे गले लगाना चाहते थे। आप जानते हैं कि जब कोई ऐसा करता है, तो आप समझ जाते हैं कि कुछ लोग आपसे क्या चाहते हैं, इसलिए जब वो मेरे सामने आते थे, तो मैं समझ जाती थी। यह मेरे जीवन की एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना थी।
आपको बता दें शमा सिकंदर 2015 में अमेरिका के रहने वाले जेम्स मिलिरॉन (James Milliron) के साथ रिलेशनशिप में आईं। जेम्स पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। फिर 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शमा ने 2022 में उनसे गोवा में शादी कर ली।
और पढ़ें..
विद्या बालन ने ओपन रिलेशनशिप पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा?