पापा उदित नारायण की तरह स्टारडम हासिल नहीं कर पाए आदित्य नारायण, होस्ट में रहे हिट

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के लीजेंड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण 6 जुलाई को 36 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1987 में मुंबई में हुआ था । आदित्य को चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सिंगिंग और एक्टिंग में बेहद पसंद किया गया था।

Rupesh Sahu | Published : Aug 5, 2023 7:32 PM IST / Updated: Aug 06 2023, 09:46 AM IST

18

गदर 2 में आदित्य नारायण और उनके पिता उदित नारायण का गाया गाना मैं निकला गड़्डी लेकर सुपरहिट हो चुका है। आदित्य और उदित दोनों ( पिता -पुत्र)  ने इसमें ज़बरदस्त जुगलबंदी दिखाई है। आदित्य और उदित दोस्तों की तरह रहते हैं । अक्सर किसी मंच पर या इवेंट के दौरान इनकी स्ट्रांग बॉंडिंग भी दिखाई देती है। ऐसे में कई बार ये सवाल भी उठने लगता है कि एक अच्छा सिंगर होने के बावजूद आदित्य नारायण वो स्टारडम, वो सक्सेस हासिल नहीं कर पाए जो उनके पिता उदित नारायण को मिली थी ।

28

आदित्य नारायण को ज्यादातर लोग टीवी शो के होस्ट के तौर पर पहचानते हैं। हालांकि आदित्य ने सिंगर और एक्टर के तौर पर बहुत कम उम्र में बॉलीवुड में एंट्री कर ली थी । 

38

आदित्य ने महज चार साल की उम्र में पहली बार सिंगिंग की थी । वहीं साल 1995 में आमिर खान की मूवी "रंगीला" में आदित्य नारायण को बड़ा मौका मिला था । उन्होंने इस फिल्म एक गाने में अपनी आवाज़ दी थी।

48

आदित्य नारायण ने 100 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज़ दी है। मासूम फिल्म का "छोटा बच्चा जान के" गाने बहुत पॉप्युलर हुआ था । उन्हें इस गाने के लिए साल 1997 में बेस्ट चाइल्ड सिंगर का स्क्रीन अवार्ड दिया गया था ।

58

आदित्य नारायण ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग में भी करियर शुरू किया था । उन्होंने सुभाष घई की फिल्म परदेस में चाइल्ड एक्टर की भूमिका निभाई थी । इसके बाद वो सलमान खान की मूवी "जब प्यार किसी से होता है" फिल्म में नज़र आए थे ।

68

आदित्य नारायण चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर तो हिट हो गए लेकिन लीड एक्टर में दर्शकों ने उन्हें नकार दिया । विक्रम भट्ट जैसे मंझे हुए डायरेक्टर की फिल्म शापित के जरिए उन्होंने अपना  बतौर एक्टर के तौर पर करियर शुरू करना चाहा, लेकिन ये फिल्म बुरी तरह पिट गई। इसके साथ ही उनका एक्टिंग का सपना भी चूर हो गया ।

78

प्लेबैक सिंगिंग में भी आदित्य नाराणय कोई बड़ी सक्सेस हासिल नहीं कर पाए। हालांकि उन्होंने कई हिट सॉन्ग में अपनी आवाज़ दी है।  

88

आदित्य नारायण ने सारेगामापा को 15 साल तक होस्ट किया, उन्होंने इसके 9 सीजन में 350 एपिसोड में होस्ट की भूमिका निभाई है। आदित्य ने इंडियन आइडल को भी सालों तक होस्ट किया । इसमें कोई शक नहीं की आदित्य नारायण सिंगिंग शो के बेहतरीन होस्ट हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos