गदर 2 में आदित्य नारायण और उनके पिता उदित नारायण का गाया गाना मैं निकला गड़्डी लेकर सुपरहिट हो चुका है। आदित्य और उदित दोनों ( पिता -पुत्र) ने इसमें ज़बरदस्त जुगलबंदी दिखाई है। आदित्य और उदित दोस्तों की तरह रहते हैं । अक्सर किसी मंच पर या इवेंट के दौरान इनकी स्ट्रांग बॉंडिंग भी दिखाई देती है। ऐसे में कई बार ये सवाल भी उठने लगता है कि एक अच्छा सिंगर होने के बावजूद आदित्य नारायण वो स्टारडम, वो सक्सेस हासिल नहीं कर पाए जो उनके पिता उदित नारायण को मिली थी ।