TMKOC में दया भाभी ने ली थी मैटरनिटी लीव, दो बच्चों के बाद भी नहीं हुई शो में वापसी, कितना सच है असित मोदी का दावा

एंटरटेनमेंट डेस्क । तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के फैंस दिशा वाकाणी ( Disha Vakani ) को लंबे समय से मिस कर रहे हैं वहीं लेटेस्ट रिपोर्टस के मुताबिक निर्माता असित मोदी दया भाभी की वापसी की अपनी बात पर कायम है। 

 

Rupesh Sahu | Published : Jul 31, 2023 8:40 PM
18

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माताओं ने शो के 15 साल पूरे होने पर जमकर जश्न मनाया, वहीं इसके दौरान असित मोदी ने दिशा की वापसी को कंफर्म किया था ।

28

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक असित मोदी के हवाले से कहा गया है, कि वे दया बेन की वापसी का इंतजार कर रहा हूं और मैं आप सभी से ये प्रामिस करता हूं कि दिशा वाकाणी जल्द ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस आएंगी।

38

इससे पहले दिशा वाकाणी के मैटरनिटी ब्रेक लेने की बात कही गई थी। हालांकि ये भी कहा जा रहा शो में दयाबेन के अजीबोगरीब आवाज निकालने की वजह से उन्हें थ्रोट कैंसर हो गया है।

48

दिशा वाकाणी को लेकर इस खबर को शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने बकवास बताया था । मालव ने इंस्टाग्राम पर एक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए झूठी रिपोर्टिंग की आलोचना की थी ।

58

दिशा ने लगभग एक दशक तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार अदा किया है। वे 2017 में मैटरनिटी ब्रेक लेने के बाद से वह शो में वापस नहीं लौटीं। दया बेन ने साल 2017 में अपने पति मयूर पाडिया से एक बेटी और इसके बाद पिछले साल मई में एक बेटे का वेलकम किया है। बावजूद इसके वे शो में वापस नहीं लौटी हैं।

68

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दर्शकों का ही नहीं इसके एक्टर्स का भी मोहभंग हुआ है । वहीं असित मोदी के खिलाफ कुछ फीमेल एक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

78

जेठालाल के खास दोस्तो में शुमार शैलेश लोढ़ा ने इस साल की शुरुआत में ये शो छोड़ दिया था। शैलेश ने मेकर पर उनकी पेमेंट नहीं करने का आरोप लगाया था ।

88

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित शो है। ये साल 2008 में शुरू हुआ था ।हाल ही में इस शो के 15 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया था । 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos