सोने के व्यापारी ने बताए कम उम्र में शादी के 4 फायदे, सुनते ही अमिताभ बच्चन की बोलती बंद

Published : Sep 20, 2025, 01:18 PM IST
kbc 17 contestant omkar udawant share early marriage tips

सार

केबीसी 17 घर-घर की पसंद तो है ही, साथ ही यहां आने वाले कंटेस्टेंट्स कई बार ऐसी मजेदार बातें शेयर करते हैं कि पूरा माहौल हंसी और ठहाकों से भर जाता है। बीते एपिसोड या शुक्रवार को भी ऐसा ही कुछ हुआ। प्रतिभागी ओमकार उदावंत ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।

अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 17 टीवी की दुनिया का सबसे फेमस गेम शो हैं। घर-घर में इसके दर्शक हैं। इस शो को देखकर नॉलेज तो बढ़ता ही है, साथ ही हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट की जिंदगियों से भी रूबरू होने का मौका मिलता है। वहीं, होस्ट बिग बी भी खुद से जुड़े कई कहानी-किस्से सुनाकर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। शुक्रवार का एपिसोड काफी मजेदार रहा। हॉटसीट पर जव्हार, महाराष्ट्र के ओमकार उदावंत बैठे और उन्होंने अपनी बातों माहौल खुशनुमा बना दिया।

केबीसी 17 में ओमकार उदावंत ने बताए जल्दी शादी के फायदे

केबीसी 17 में गुरुवार को जब खेल खत्म हुआ तो कोई भी रोल ओवर कंटेस्टेंट नहीं बचा था। शुक्रवार को बिग बी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के साथ गेम शुरू किया। सबसे कम वक्त में जव्हार, महाराष्ट्र के ओमकार उदावंत ने बचाव दिया और हॉटसीट पर बैठे। ओमकार की मजेदार बातों ने होस्ट बिग बी का दिल जीत लिया। गेम खेलने के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी शादी 21 साल की उम्र में हो गई थी। साथ ही उन्होंने जल्दी शादी करने के 4 फायदे भी बताएं..

- ओमकार उदावंत ने बताया कि जल्दी शादी होने से एक-दूसरे को समझने का मौका मिलता है। दोनों साथ में ग्रूम होते हैं तो आगे चलकर दिक्कतें नहीं आती। उनकी शादी को 10 साल हो गए हैं और उनकी लाइफ काफी खुशहाल है।

- जल्दी शादी को लेकर ओमकार उदावंत ने बताया कि जिंदगी के अप्स डाउन को साथ में सॉल्व करने का मौका ज्यादा मिलता है। जब मेरी मां का निधन हुआ था तो पत्नी ने मुझे बहुत सपोर्ट किया था। इतना ही नहीं उन्होंने हमेशा मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

- ओमकार उदावंत ने बताया एक-दूसरे की पसंद और नापसंद जानने का काफी वक्त मिलता है। ये वो वक्त होता जब हम एक-दूसरे के लिए चीजें सेक्रिफाइस करने को तैयार रहते हैं। इससे आपसी समझ भी डेवलप होती है।

- उन्होंने बताया कि जल्दी शादी करने से आपस में इमोशनल अटैचमेंट ज्यादा हो जाता है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि 30 या फिर 35 के बाद शादी करने से दोनों इतने मैच्योर और परफेक्ट हो जाते हैं कि किसी भी बात पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं होते।

आपको बता कि ओमकार की बातें सुनने के बात बिग बी की बोलती एकदम बंद हो गई थी। बाद उन्होंने ओमकार और उनकी पत्नी को आशीर्वाद दिया कि वे हमेशा ऐसे ही खुश रहे। उन्होंने ओमकार की पत्नी से पूछा कि जीती हुई धनराशि का वे क्या करेंगी तो उन्होंने जवाब दिया कि वे पेरिस घूमने जाना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें... 7 साल में 7 मिसकैरेज, KBC 17 में रुआंसी हुई इंजीनियर मां- भर आया अमिताभ बच्चन का गला

ओमकार उदावंत ने केबीसी 17 में 7.50 लाख रुपए

केबीसी 17 में ओमकार उदावंत ने शानदार खेल खेला और 7.50 लाख रुपए जीतकर घर लौटे। वे 12.50 लाख रुपए के 12वें सवाल का जवाब नहीं दे पाए थे। सवाल था- इनमें से किसकी अध्यक्षता 2015 से 2020 तक डॉ. रामकृष्णन ने की थी, जो दुनिया की सबसे पुरानी राष्ट्रीय वैज्ञानिक अकादमी है?

ऑप्शन- A ब्रिटिश अकादमी, B रॉयल सोसायटी, C लिनेअस यूनिवर्सिटी, D अकैडेमिया सिनिका

सवाल को लेकर ओमकार काफी देर तक कश्मकश में रहे और आाखिर में उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें... KBC 17: हॉटसीट पर बैठा सोने का व्यापारी, खूब की मजेदार बातें-इस सवाल पर किया गेम क्विट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19: अमाल मलिक की गर्लफ्रेंड रह चुकीं मालती चाहर? एक्ट्रेस ने बताया सच
Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग में भयानक खेल, सबसे ज्यादा खतरे में कौन सा कंटेस्टेंट?