अमिताभ बच्चन का मोस्ट फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 की पॉपुलैरिटी देखने लायक है। हर वीक सोमवार से शुक्रवार शो शुरू होने का हर कोई इंतजार करता है। शुक्रवार को शो भी काफी मजेदार और शानदार रहा। 2 कंटेस्टेंट को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला।
कौन बनेगा करोड़पति 17 टीवी का सबसे पॉपुलर गेम शो हैं। घर-घर में इसके फैन्स मौजूद हैं। शो शुरू होते ही कई घरों में दर्शक अपना सारा काम छोड़कर इसे देखने बैठ जाते हैं। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन का गेम खिलाने का अंदाज और स्टाइल सभी को पसंद आता है। शुक्रवार का गेम भी मजेदार रहा है। 2 कंटेस्टेंट को हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला। एक ने गेम क्विट और दूसरा रोल ओवर कंटेस्टेंट बना। अब अगला एपिसोड सोमवार को प्रसारित होगा।
केबीसी 17 में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड
शुक्रवार का खेल फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के साथ शुरू हुआ। सबसे कम समय में महाराष्ट के ओमकार उदावंत ने जवाब दिया और उन्हें गेम की हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला। ओमकार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर बेहद उत्साहित नजर आए, वहीं उनकी पत्नी कोमल थोड़ी इमोशनल दिखीं। खेल शुरू करने से पहले होस्ट बिग बी ने ओमकार के कान में बाली देखी तो सवाल पूछ लिया। इस पर उन्होंने बताया कि वे सुनार हैं और उनके सोने-चांदी की दुकान हैं। ये सुनकर बिग बी काफी खुश हुए। फिर बिग बी उनके साथ खेल शुरू किया। ओमकार ने 7 सवालों के सही जवाब दिए, लेकिन 8वें सवाल के लिए 50-50 लाइफलाइन यूज की। फिर सही जवाब देकर 2 लाख रुपए जीत लिए। 9वें सवाल पर भी वे कंफ्यूज हुए और संकेत सूचक लाइफलाइन ली और 3 लाख रुपए जीते। 10वें सवाल के लिए ओमकार ने ऑडियंस पोल लाइफलाइन यूज की और फिर जनता के जवाब पर भरोसा करते हुए सही जवाब दिया। इसके बाद बिग बी ने उनके साथ सुपर संदूक खेला। इसमें वे 6 सवालों के सही जवाब दे पाए।
ये भी पढ़ें... मुंह में दबाया सिगार और बार में घुस गए.. अमिताभ बच्चन ने सुनाया रौब झाड़ने वाला मजेदार किस्सा
केबीसी 17 में इस सवाल पर अटके ओमकार उदावंत
ओमकार उदावंत के साथ सुपर संदूक खेलने के बाद अमिताभ बच्चन ने गेम आगे बढ़ाया और उनसे 7.50 लाख रुपए के लिए 11वां सवाल पूछा-
- इसमें से किस प्राचीन शक्ति की राजधानी वैशाली थी?
ऑप्शन- A लिच्छवी गणराज्य, B कुषाण सम्राज्य, C अहोम राज्य, D मालवा साम्राज्य
ओमकार ने ऑप्शन A चुना और ये सही जवाब निकला।
बिग बी ने गेम को आगे बढ़ाया और ओमकार से 12.50 लाख रुपए के लिए 12वां सवाल पूछा-
- इनमें से किसकी अध्यक्षता 2015 से 2020 तक डॉ. रामकृष्णन ने की थी, जो दुनिया की सबसे पुरानी राष्ट्रीय वैज्ञानिक अकादमी है?
ऑप्शन- A ब्रिटिश अकादमी, B रॉयल सोसायटी, C लिनेअस यूनिवर्सिटी, D अकैडेमिया सिनिका
ओमकार काफी देर तक सवाल का जवाब सोचते रहे और कन्फ्यूज भी नजर आए। आखिरकार उन्होंने कोई भी रिस्क ना लेते हुए गेम क्विट करने का फैसला लिया। बिग बी ने कहा कि कोई जवाब गेस करें तो उन्होंने ऑप्शन D चुना, जबकि सही जवाब था ऑप्शन B. ओमकार के बाद पल्लवी निहाकर को हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला। उन्होंने 50 हजार रुपए जीते और हुटर बजट गया। वे रोल ओवर कंटेस्टेंट बनी।
ये भी पढ़ें... 'खुद को गिरवी रख दूंगा', कारपेंटर चंदर पाल की कहानी सुन दहल गया बिग बी का दिल
ओमकार ने बिग बी को दिया दुकान आने दिया आमत्रंण
केबीसी 17 के खेलने के दौरान ओमकार उदावंत ने अपनी गोल्ड शॉप के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मां अब नहीं है लेकिन पापा की वजह से उनकी आज 4 दुकानें हैं। वे माता-पिता की विरासत को आगे ले जाना चाहते हैं। फिर उन्होंने कहा- सर मैं चाहता हूं कि आप जया मैडम के साथ हमारी शॉप पर आए। मैडम को जो भी डिजाइन पसंद आएगी मैं खुद बनाकर दूंगा। ये सुनते ही बिग बी ने कहा कि वे समझ गए हैं कि उन्हें क्यों बुलाया जा रहा है और वे हंस दिए।
चुनाव में हार गए थे ओमकार
केबीसी 17 में ओमकार ने एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए बताया कि वो नगर परिषद का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने बताया- मैं यंग था तो सोचा चुनाव लड़ता हूं। मैंने नारियल अपना चुनाव चिन्ह लिया लेकिन जब रिजल्ट आया तो मुझे सबसे कम वोट मिले और मैं हार गया। फिर बिग बी ने कहा कि हम भी भुगत चुके हैं।
