शूटिंग पर किस हीरो के साथ जया के जाने पर जलते थे अमिताभ बच्चन? जवाब जल्द मिलेगा

Published : Oct 03, 2024, 04:44 PM IST
शूटिंग पर किस हीरो के साथ जया के जाने पर जलते थे अमिताभ बच्चन? जवाब जल्द मिलेगा

सार

आमिर खान ने KBC में अमिताभ बच्चन से पूछा कि जया बच्चन जब दूसरे हीरो के साथ शूटिंग पर जाती थीं, तो किस हीरो के साथ जाने पर उन्हें जलन होती थी? यह सवाल सुनकर अमिताभ बच्चन चौंक गए।

बॉलीवुड बिग बी अमिताभ बच्चन (Bollywood Big B Amitabh Bachchan,) एक्टिव अभिनेताओं की लिस्ट में नंबर वन पर हैं. सिनेमा के साथ-साथ कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) 16 को भी सफलतापूर्वक चला रहे अमिताभ को 82 साल का होने वाला है, यह कहना मुश्किल है. अमिताभ बच्चन की बातें, उनके मजाक और रिएक्शन को देखने के लिए फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं. कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ के बारे में जानने के लिए काफी कुछ मौका मिलता है. इस बार एक दिलचस्प सवाल का जवाब मिलेगा. बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Bollywood perfectionist Aamir Khan) कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगे. अमिताभ के साथ कई दिलचस्प मुद्दों पर चर्चा करेंगे. 

आमिर खान, अपने बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) के साथ कौन बनेगा करोड़पति 16 में आए हैं. यह एपिसोड 11 अक्टूबर को बिग बी के 82वें जन्मदिन पर प्रसारित होगा. आमिर और जुनैद के शो में आने का प्रोमो रिलीज हो गया है. पहले प्रोमो में आमिर कहते हैं कि बिग बी को पता ही नहीं चला कि वह शो में एंट्री कर रहे हैं. दूसरे प्रोमो में आमिर ने अमिताभ बच्चन से एक दिलचस्प सवाल पूछा है. 

 

बॉलीवुड के मशहूर और सीनियर कपल अमिताभ और जया. कई नए कलाकारों के लिए मिसाल बने इस जोड़ी की उम्र चाहे जो भी हो, लेकिन उनके प्यार, शादी, पारिवारिक जीवन के बारे में जानने के लिए फैंस आज भी उत्सुक रहते हैं. इसमें अभिनेता आमिर खान भी शामिल हैं.   

आमिर खान, अमिताभ बच्चन से बात करते हुए कहते हैं कि मेरे पास एक सुपर डुपर सवाल है. इस पर अमिताभ कहते हैं, कहिए. बात आगे बढ़ाते हुए आमिर कहते हैं कि जया जी जब दूसरे हीरो के साथ शूटिंग पर जाती थीं, तो वह किस हीरो के साथ जाती थीं तो आपको जलन होती थी, ओह, ओके जैसा रिएक्शन आता था. अचानक आए इस सवाल पर अमिताभ चौंक जाते हैं. लेकिन प्रोमो में यह नहीं दिखाया गया है कि अमिताभ ने इस सवाल का क्या जवाब दिया. इसे सस्पेंस बनाकर रखा गया है. अमिताभ का जवाब जानने के लिए सभी फैंस को 11 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले शो को देखना होगा. 

 यह एपिसोड 11 अक्टूबर को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा. आमिर ने इस शो में अमिताभ बच्चन से जुड़े कुछ पुराने और मजेदार किस्से भी शेयर किए हैं. 

 

कौन बनेगा करोड़पति के इस खास एपिसोड का वीडियो पोस्ट होते ही यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए हैं. फैंस ने अमिताभ बच्चन के जवाब को गेस करना शुरू कर दिया है. उस समय के सुपरस्टार्स धर्मेंद्र, विनोद कुमार समेत कई नाम फैंस ने गेस किए हैं. किसी के साथ भी शूटिंग पर जाने से अमिताभ बच्चन को जलन नहीं होती थी. क्योंकि उन्होंने जया से प्यार करके शादी नहीं की थी, ऐसा कमेंट भी आया है.

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?