KBC 15: अमिताभ बच्चन ने शो में उड़ाया खुद का मजाक, सुनाया ब्रेन MRI से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में शो में अपने रेगुलर मेडिकल चेक-अप और एमआरआई से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसे सुन सभी लोग हंसने लगे।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस समय टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 15 को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में हाल ही में बिग बी ने अपने रेगुलर मेडिकल चेक-अप के बारे में बात की और मजेदार किस्सा शेयर किया। इसके साथ ही अमिताभ ने सभी को अपने एमआरआई के बारे में भी बताया।

महिला नर्स ने कही अमिताभ बच्चन से यह बात

Latest Videos

अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मैं बढ़ती उम्र की वजह से अक्सर चेक-अप के लिए जाता हूं। इसलिए कभी-कभी मुझे एक राउंड हाफ सिलेंडरिकल मशीन में लेटने के लिए भी कहा जाता है, जिसे हम लोग एमआरआई कहते हैं। यह आपके ब्रेन की जांच करती है और बताती है कि बाएं से दाएं सब कुछ ठीक है या नहीं। एक बार मैंने एक नर्स से चेक करने के लिए कहा था कि मेरा दिमाग खाली है या नहीं, बाद में वो मेरे पास आईं और कहने लगीं कि आपके दिमाग में कुछ भी नहीं है।' बिग बी यह बात सुनकर शो में मौजूद सभी लोग जमकर हंसने लगे।

इस ऐप पर देख सकते हैं ‘केबीसी 15’

'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। आप इसे SonyLIV ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं। जहां तक ​​फॉर्मेट की बात है तो शो में कुछ बदलाव हुए हैं। मेकर्स ने बताया था कि 'सुपर सैंडूक' और डबल डिप नाम की एक और लाइफ लाइन भी शो में जोड़ी गई है। आपको बता दें इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। शो के पहले और दूसरे सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था, इसके बाद तीसरे सीजन में शाहरुख खान बतौर होस्ट नजर आए थे। हालांकि, चौथे सीजन के बाद से बिग बी ही शो को होस्ट करते आ रहे हैं।

और पढ़ें..

1,000 करोड़ के घोटाले में गोविंदा का नाम, अब मैनेजर ने बताया क्या है पूरा सच

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी