KBC 15: अमिताभ बच्चन ने शो में उड़ाया खुद का मजाक, सुनाया ब्रेन MRI से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

Published : Sep 15, 2023, 02:16 PM IST
KBC

सार

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में शो में अपने रेगुलर मेडिकल चेक-अप और एमआरआई से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया, जिसे सुन सभी लोग हंसने लगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस समय टीवी के पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 15 को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में हाल ही में बिग बी ने अपने रेगुलर मेडिकल चेक-अप के बारे में बात की और मजेदार किस्सा शेयर किया। इसके साथ ही अमिताभ ने सभी को अपने एमआरआई के बारे में भी बताया।

महिला नर्स ने कही अमिताभ बच्चन से यह बात

अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मैं बढ़ती उम्र की वजह से अक्सर चेक-अप के लिए जाता हूं। इसलिए कभी-कभी मुझे एक राउंड हाफ सिलेंडरिकल मशीन में लेटने के लिए भी कहा जाता है, जिसे हम लोग एमआरआई कहते हैं। यह आपके ब्रेन की जांच करती है और बताती है कि बाएं से दाएं सब कुछ ठीक है या नहीं। एक बार मैंने एक नर्स से चेक करने के लिए कहा था कि मेरा दिमाग खाली है या नहीं, बाद में वो मेरे पास आईं और कहने लगीं कि आपके दिमाग में कुछ भी नहीं है।' बिग बी यह बात सुनकर शो में मौजूद सभी लोग जमकर हंसने लगे।

इस ऐप पर देख सकते हैं ‘केबीसी 15’

'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है। आप इसे SonyLIV ऐप पर भी स्ट्रीम कर सकते हैं। जहां तक ​​फॉर्मेट की बात है तो शो में कुछ बदलाव हुए हैं। मेकर्स ने बताया था कि 'सुपर सैंडूक' और डबल डिप नाम की एक और लाइफ लाइन भी शो में जोड़ी गई है। आपको बता दें इस शो की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। शो के पहले और दूसरे सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था, इसके बाद तीसरे सीजन में शाहरुख खान बतौर होस्ट नजर आए थे। हालांकि, चौथे सीजन के बाद से बिग बी ही शो को होस्ट करते आ रहे हैं।

और पढ़ें..

1,000 करोड़ के घोटाले में गोविंदा का नाम, अब मैनेजर ने बताया क्या है पूरा सच

PREV

Recommended Stories

Filmfare OTT Awards 2025: पंचायत 4-ग्राम चिकित्सालय का दबदबा, 20+ कैटेगिरी में नॉमिनेशन
Bigg Boss 19 से निकलते ही 5 सेलेब्स की दोस्ती में आई दरार, देखें लिस्ट