Bigg Boss 17 में सलमान खान का दमदार स्वैग, धांसू टीज़र में नज़र आई नई थीम

Published : Sep 14, 2023, 11:54 PM ISTUpdated : Sep 15, 2023, 12:33 AM IST
salman khan bigg boss 17

सार

कलर्स टीवी के ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर 'बिग बॉस 17' का पहला टीज़र शेयर किया। टीजर में सलमान खान कहते हैं कि इस बार दर्शकों को बिग बॉस तीन अवतार में देखने को मिलेगा । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan brand new style in Bigg Boss 17 । 'बिग बॉस 17' ( Bigg Boss 17 ) का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। सलमान खान की होस्टिंग वाले शो का प्रीमियर अक्टूबर में कलर्स टीवी पर हो सकता है। नया सीज़न न केवल एक नई थीम होगी । इसके टीज़र ने इसके फॉर्मेट में चेजेंस का इशारा दिया है । कलर्स टीवी के ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर 'बिग बॉस 17' का पहला टीज़र शेयर किया। टीजर में सलमान खान कहते हैं कि इस बार दर्शकों को बिग बॉस तीन अवतार में देखने को मिलेगा । 

बिग बॉस 17 का टीज़र आउट !

टीज़र में सलमान खान बिल्कुल टिपिकल स्टाइल में कहते दिख रहे हैं, "अब तक आपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के 3 अवतार - दिल, दिमाग और दम। अभी के लिए इतना ही।"

 

टीज़र पर एक नज़र डालें:-

 

 

'बिग बॉस 17' के संभावित कंटस्टेंट

सलमान खान के साथ 'तेरे नाम' में काम कर चुकीं इंदिरा कृष्णन इस शो में पार्टीसिपेट कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, "इंदिरा मजबूत कंटस्टेंट साबित होंगी, फैशन की दुनिया में वे जाना पहचाना नाम हैं। दर्शकों को 'बिग बॉस' में उनकी भागीदारी के दौरान उनके शख्सियत को तलाशने में जरुर मज़ा आएगा । शोबिज में उनकी अपनी इमेज है । उनका शो 'सावी की सवारी' हाल ही में खत्म हुआ है। चैनल की टीम चाहती थी कि वह शो में पार्टीसिपेट करें। इससे पहले काम्या पंजाबी और कविता कौशिक के नामों की चर्चा सामने आ चुकी है।

'बीबी 17' में नजर आएंगी अंकिता लोखंडे !

इंदिरा के अलावा अंकिता लोखंडे 'बिग बॉस 17' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ सकती हैं। एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के साथ रियलिटी शो में पार्टीसिपेट कर सकती है। वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के भी रियलिटी शो में पार्टीसिपेट करने की अफवाहें हैं।

'बिग बॉस 17' की डिटेल

'बिग बॉस 17' कथित तौर पर अक्टूबर 2023 में शुरू हो जाएगा। इस बार की थीम सिंगल्स बनाम कपल्स रखी गई है। शो को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे।

ये भी पढ़ें-

KBC 15: आखिर 'मेरे अंगने में' गाना सुन क्यों शर्मिंदा हुए अमिताभ बच्चन, बताया इसके पीछे का इतिहास

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!
'बेस्ट फ्रेंड' को अब्बा बुलाती है TV एक्ट्रेस की बेटी, सवाल उठा तो बुरी तरह भड़की