KBC 15: आखिर 'मेरे अंगने में' गाना सुन क्यों शर्मिंदा हुए अमिताभ बच्चन, बताया इसके पीछे का इतिहास

Kaun Banega Crorepati 15. अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 घर-घर में पॉपुलर है। हालिया एपिसोड में बिग बी उस समय शर्मिंदा हो गए जब शो के निर्देशकों ने गाने के एक प्रश्न के लिए उनका गाना 'मेरे अंगने में' चुना।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) होस्ट कर रहे हैं। शो को घर-घर में पसंद किया जा रहा है। हाल ही में शो के 15वें सीजन को उसका पहला करोड़पति जसकरण सिंह मिला। इसी बीच शो के नए एपिसोड से जुड़ी जानकारी सामने आई हैं। बिग बी ने रोल ओवर कंटेस्टेंट नीरू पांडे और छवि से अगला सवाल पूछा, जो 10 हजार रुपए का था। ये एक ऑडियो सवाल था, जिसमें गाना दिखाया गया था और पूछा गया था कि निर्देशक गायक है, एक्टर गायक है, एक्टर निर्देशक है या संगीतकार निर्देशक है। जैसे ही गाना दिखाया गया तो अमिताभ बच्चन काफी एम्ब्रेस फील करने लगे, क्योंकि ये उनकी फिल्म लावारिस का गाना मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम.. था।

शर्मिंदा हुए बिग बी

Latest Videos

केबीसी 15 में ऑडियो प्ले होते ही बिग बी पहचान गए कि यह उनका मशहूर गाना 'मेरे अंगने में' है और वे सबके सामने शर्मिंदा होते नजर आए। उन्हें कंप्यूटर पर थप्पड़ मारने का इशारा करते हुए भी देखा गया। उन्होंने कहा, हे भगवान… अच्छा अब बंद हो जाएगा। क्या बताएं ना जाने क्या विकल्प भेजना चाहते हैं ज्ञाननाथजी। विकल्प दे रहा हूं आपके सामने हम बहुत निराश हैं, बहुत शर्मिंदा हैं। कंटेस्टेंट सवाल का जवाब देते हैं और बिग बी से पूछते हैं कि क्या यह सच है और वह कहते हैं- अच्छा ऐसी आशा भरी नजरों से मुझे मत देखो आप। अभिनेता गायक है बहुत बुरा गया है उसने..। छवि और नीरू, बिग बी से ऑप्शन बी लॉक करने के लिए कहती और यह सही उत्तर होता है और वे 10,000 रुपए जीतती हैं।

गाने के बारे में बताया अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन बताते हैं कि यह गाना उनकी फिल्म लावारिस का है जिसमें वह लीड एक्टर थे। उन्होंने आगे कहा, इस गाने के पीछे बहुत बड़ा इतिहास है। यह एक लोक गीत है और आमतौर पर गांवों में बजाया जाता है और मैंने बचपन से सुना है कि बाबूजी होली के दौरान इसे गाते थे और मेरे निर्देशक प्रकाश मेहराजी एक दिन आए और मुझसे कहा कि वह इस गीत को लेना चाहेंगे। मैं बोला कि इससे आपका क्या मतलब है, प्रकाशजी ने कहा कि वह अपनी नई फिल्म में ऐसा चाहते हैं। तो मैंने कहा हां ले लो कोई दिक्कत नहीं। लेकिन प्रकाशजी ने कहा कि मैं इसे फिल्म में गाऊं और मुझे लगा कि मेरे पास बहुत खराब वॉयस नोट्स हैं, इसलिए मैंने मना कर दिया। प्रकाश जी ने कहा नहीं तुम वैसे ही गाओगे जैसे होली में गाते हो। बहुत मुश्किल से मैंने इसे गाया...नहीं नहीं, मैं ये गाना यहां नहीं गाऊंगा।' इसके बाद बिग बी ने 20 हजार रुपए के लिए अगला सवाल पूछा। सवालों की सिलसिला चलता रहा और दोनों कंटेस्टेंट 6.40 लाख जीती।

ये भी पढ़ें...

बड़े बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा, सालों बाद करीना कपूर ने किया खुलासा

BO पर 43% है नयनतारा का सक्सेस ग्राफ, ऐसा रहा TOP 10 मूवी का हाल

बोरियत दूर करने इस वीक OTT पर देखें 10 थ्रिलर-सस्पेंस वेब सीरीज

शाहरुख खान की Jawan का BOX OFFICE पर धमाका, बनाए 10 धांसू रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे