KBC 15: धर्मेंद्र नाम के कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन की नोंक झोंक, जलन के मारे नहीं पूछा ऐसा सवाल

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 काफी पसंद किया जा रहा है। शो में आए कंटेस्टेंट के साथ कभी-कभी बिग की नोंक झोंक भी देखने को मिलती है और ऐसा ही कुछ नए एपिसोड में देखने को मिला।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी किस्मत आजमाने आते है और पैसा जीतकर जाते हैं। नए एपिसोड में बहुत कुछ मजेदार देखने को मिला। दरअसल, हुआ ये कि जो कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठा उसका नाम धर्मेंद्र था और इसी नाम को लेकर दोनों में छोटी-मोटी नोंक झोंक भी देखने को मिली और आखिर में बिग बी ने कहा कि वे उनसे ये नहीं पूछेंगे उनका फेवरेट एक्टर कौन है। बता दें कि गेम की शुरुआत प्रतिभागियों के परिचय और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के साथ शुरू होती है। सही जवाब देकर धर्मेंद्र सुराना को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है।

बिग बी करते हैं गेम की शुरुआत

Latest Videos

धर्मेंद्र सुराना से परिचय के बाद, बिग बी खेल शुरू करते हैं और पहला सवाल पूछते हैं- मरीज को क्या अनुभव कराने के लिए सर्जरी से पहले एनेस्थीसिया लगाया जाता है? ऑप्शन याददाश्त कमजोर होना, रक्तस्राव कम होना, संवेदना में कमी, ऊर्जा में वृद्धि। प्रतियोगी धर्मेंद्र से बिग बी से विकल्प सी लॉक करने के लिए कहते है और 1000 रुपए जीतते हैं। 2000 रुपए के प्रश्न का सही उत्तर देने के बाद, बिग बी धर्मेंद्र से कहते हैं कि वह निश्चित रूप से जानते हैं कि उनका पसंदीदा एक्टर कौन है। बिग बी कहते हैं- "मैं यह नहीं पूछूंगा कि आपका पसंदीदा एक्टर कौन है क्योंकि आपके नाम से मैं समझ गया हूं कि आपका पसंदीदा कौन है। जो भी हो, आपके पिता द्वारा आपका नाम धर्मेंद्र रखे जाने के पीछे कोई न कोई वजह होगी"।

बिग बी को मिली प्रतिभागी की मां से जवाब

प्रतियोगी धर्मेंद्र कहते हैं- सर लेकिन मेरा नाम मेरे पिता ने रखा था और बेहतर होगा कि आप मेरी मां से पूछें। प्रतियोगी धर्मेंद्र की मां आगे कहती हैं- सर मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और मैंने आपकी सभी फिल्में देखी हैं। और सच तो ये है कि मेरे पति धर्मेंद्र के बहुत बड़े फैन है और मेरे पति अपनी पसंद का नाम रखना चाहते थे लेकिन मैं अपने बेटे का नाम अमिताभ रखना चाहती थी। उन्होंने मुझे चिढ़ाने के लिए मेरे बेटे का नाम धर्मेंद्र रख दिया। अब हम क्या कर सकते हैं, यह परिवार का मामला है, कुछ भी हो आप कृपया उन्हें डांट दीजिएगा। अमिताभ बच्चन हंसते हुए हाथ जोड़कर कहते है अच्छा मान गए आपकी बात। फिर बिग बी अगला सवाल 10,000 रुपए के लिए पूछते हैं। बता दें कि धर्मेंद्र गेम में धीरे-धीरे आगे बढ़े लेकिन एक गलत जवाब की वजह से वह 10 हजार रुपए ही घर ले जा पाए।

ये भी पढ़ें...

कौन है बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन, जिसके नाम है सबसे गंदा रिकॉर्ड

क्या वाकई खराब है 87 साल के धर्मेंद्र की तबीयत, सनी देओल ने बताया सच

BB 17 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट लीक, क्या शो होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान

बड़े बेटे का नाम तैमूर क्यों रखा, सालों बाद करीना कपूर ने किया खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल