KBC 15: किस फाइटर प्लेन ने हिरोशिमा पर गिराया था एटॉमिक बम...ये है 1 करोड़ का सवाल

शुभम गंगराड़े ने हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम के बारे में एक सवाल का सही जवाब मालूम नहीं होने पर गेम से क्विट कर दिया, उन्होंने 50,00,000 रुपये जीत लिए, इस खबर में कुछ सवाल हैं जो अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछे ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । अमिताभ बच्चन की होस्टिंग वाले पॉप्युलर शो कौन बनेगा करोड़पति 15 में पंजाब के जसकरण सिंह इस सीजन के पहले 1 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले कंटस्टेंट बने थे। वहीं इंदौर के शुभम गंगराड़े एक करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाले दूसरे कंटस्टेंट बन गए हैं। क्विज़- बेस्ड रियलिटी शो में गुरुवार 14 सितंबर को उन्होंने 1 करोड़ रुपये का सवाल का जवाब जरुर दिया, हालांकि वे इससे पहले ही क्विट कर चुके थे।

50 लाख के सवाल पर दो लाइफ लाइन का किया इस्तेमाल

Latest Videos

शुभम गंगराडे से बॉलीवुड के फेमस गीतकार साहिर लुधियानवी के असली नाम के बारे में 50 लाख रुपये का सवाल पूछा गया था । उन्होंने सवाल का सही जवाब देने के लिए अपनी दो लाइफलाइन, फोन ए फ्रेंड और डबल डिप का इस्तेमाल किया। बता दें कि साहिर का असली नाम अब्दुल हयी है।

यहां कुछ प्रश्न दिए गए हैं जिनके जवाब शुभम गंगराडे ने दिए थे। वहीं गुरुवार रात को रिले हुए शो में उनके सामने 1 करोड़ रुपये का सवाल रखा गया था ।

3,20,000 रुपये के लिए सवाल - कनाडा के साथ, USA किस अन्य पड़ोसी देश के साथ 2026 विश्व कप को होस्ट करेगा ?

ए. पराग्वे

B. मेक्सिको (सही उत्तर)

सी. जमैका

डी. क्यूबा

6,40,000 रुपये - 1687 में पब्लिश, किस वैज्ञानिक ने प्राकृतिक दर्शन ( Natural Philosophy ) के मैथामेटिकल प्रिंसपल को लिखा जिसमें उन्होंने तीन फेमस लॉ को प्रतिपादित ( postulated ) किए ?

ए. जेम्स क्लार्क मैक्सवेल

बी. आइजैक न्यूटन (सही उत्तर)

सी. गैलीलियो गैलीली

डी. जोहान्स केपलर

12,50,000 रुपये - राष्ट्रपति भवन का केंद्रीय गुंबद किस प्रसिद्ध स्मारक पर बनाया गया है ?

A. सांची स्तूप (सही उत्तर)

बी. ताज महल

C. कोणार्क सूर्य मंदिर

डी. गोल गुम्बज

25,00,000 रुपये - जॉन गुडइनफ, जिनका जून 2023 में निधन हो गया, नोबेल पुरस्कार के संबंध में कौन सा रिकॉर्ड बनाया है ?

A. Only two- time recipient

B. Oldest recipient (Correct Answer)

C. Youngest recipient

D. Only recipient in in three categories

50,00,000 रुपये - साहिर लुधियानवी उपनाम में, यदि 'लुधियानवी' का अर्थ है कि वह लुधियाना से है, तो 'साहिर' का

की मीनिंग क्या है?

A. King

B. Magician (Correct Answer)

C. Poet

D. Warrior

और यहां हिरोशिमा पर गिराए गए पहले परमाणु बम के बारे में 1 करोड़ रुपये का सवाल है, जिसके कारण शुभम गैंगराडे ने खेल छोड़ दिया और 50 लाख रुपये के साथ शो छोड़ दिया।

1,00,00,000 रुपये - 6 अगस्त 1945 को हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराने वाले विमान का नाम क्या रखा गया ?

A. A mythical weapon

B. A film character

C. The pilot's mother (सही उत्तर - The name of the aircaft and the pilot's mother was Enola Gay)

D. The place where it was built

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 17 में सलमान खान का दमदार स्वैग, धांसू टीज़र में नज़र आई नई थीम

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news