अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक अप्रतिम अभिनेता हैं। ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों से लेकर ८२ साल की उम्र में भी वे उतने ही उत्साह और उमंग से भरे हुए हैं। बड़े पर्दे, छोटे पर्दे, निर्देशन, निर्माण, हर क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है। १९७० के दशक में जंजीर, दीवार, आनंद, रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ बच्चन में आज भी वही जोश और ऊर्जा देखने को मिलती है। उम्र महज एक संख्या है, यह बात उन पर सटीक बैठती है। ८० की उम्र में भी बिग बी पूरी ऊर्जा के साथ नजर आते हैं। कुली फिल्म के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी और हाल ही में प्रोजेक्ट K फिल्म की शूटिंग के दौरान भी उन्हें चोटें आईं, लेकिन इन सबके बावजूद अमिताभ बच्चन ने अपनी ऊर्जा को बरकरार रखा है। इसका जीता जागता उदाहरण है कौन बनेगा करोड़पति।
पिछले २४ सालों से इस कार्यक्रम के १५ सीजन पूरे कर चुके अभिनेता अब १६वें सीजन में हैं। यह सिर्फ एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यहाँ अभिनेता कई बार ज्ञानवर्धक बातें भी करते हैं, खूब मस्ती करते हैं और साथ ही आये हुए प्रतिभागियों से कुछ नया सीखते भी हैं। अब टाइक्वांडो में निपुण एक बच्ची से टाइक्वांडो किक सीखकर अमिताभ ने उसे मंच पर प्रदर्शित किया और खूब तालियाँ बटोरीं। ८२ साल की उम्र में उनकी इस ऊर्जा को देखकर दर्शक दंग रह गए, और वीडियो देखकर नेटिज़न्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। टाइक्वांडो एक मार्शल आर्ट है जिसे १९४० और १९५० के दशक में कोरियाई मार्शल कलाकारों ने विकसित किया था, जिन्हें कराटे और चीनी मार्शल आर्ट का अनुभव था। इसमें पैर ऊपर उठाकर किक मारने की कला सिखाई जाती है।
इसे सीखने वाली एक बच्ची हॉट सीट पर आई थी। तब अमिताभ ने उससे इसे सिखाने का अनुरोध किया। बच्ची घबराकर बोली, नहीं सर, मुझे नहीं आता। शायद उसे लगा होगा कि मैं अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार को कैसे सिखा सकती हूँ, और इतनी उम्र में क्या वे ये कर पाएंगे? यह सवाल बच्ची के मन में ही नहीं, बल्कि वहाँ मौजूद सभी दर्शकों के मन में भी था। अमिताभ के ज़ोर देने पर बच्ची ने किक मारकर दिखाया। अमिताभ ने पूछा कि यह कैसे करना है।
तब बच्ची ने पहले घुटने को पकड़कर फिर लात मारने का तरीका बताया। अमिताभ ने तुरंत ही उसी तेजी से किक मारकर दिखाया, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए और तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा। इसका वीडियो वायरल हो गया है। लोग कह रहे हैं कि उम्र कुछ लोगों के लिए सिर्फ एक संख्या होती है, और इतने फिट अभिनेता को सलाम।