KBC 16 में इस कंटेस्टेंट ने किया कुछ ऐसा, बन गया इतिहास, अमिताभ बच्चन भी हैरान

Published : Nov 17, 2024, 02:28 PM IST
amitabh bachchan kbc 16

सार

केबीसी 16 में डॉ. नीरज सक्सेना ने 3.20 लाख जीतकर हॉट सीट छोड़ दी ताकि दूसरों को मौका मिले। उनके इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया और दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 16 (Kaun Banega Crorepati 16) घर-घर में पॉपुलर हो गया है। शो के हर एपिसोड में काफी कुछ नया देखने और सुनने को मिलता है। हालांकि, शो के हालिया एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ कि होस्ट तक हैरान रह गए। केबीसी के अब तक के इतिहास में जो नहीं हुआ वो सीजन 16 में देखने को मिला। शो के कंटेस्टेंट डॉ. नीरज सक्सेना जो कुछ भी किया, उसे देखकर दर्शक खड़े हो गए और तालियों से उनके फैसले का स्वागत किया। आइए, जानते हैं आखिर क्या हुआ...

केबीसी 16 की हॉट सीट पर कोलकाता के कंटेस्टेंट

कौन बनेगा करोड़पति 16 के हाल के शो डॉ. नीरज सक्सेना हॉट सीट पर बैठे। डॉ.सक्सेना कोलकाता में जेआईएस यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ काम किया है और बताया है कि कैसे उनके साथ काम करते हुए उनके जीवन में बदलाव आया। उन्होंने बताया कि डॉ. कलाम से मिलने के बाद उन्होंने सिर्फ अपने बारे में नहीं बल्कि सबके बारे में सोचना शुरू कर दिया है।

केबीसी 16 में इस कंटेस्टेंट ने रचा इतिहास

केबीसी 16 में डॉ.नीरज सक्सेना ने गेम बेहतरीन तरीके से खेला। उन्होंने सवालों के जवाब भी इस तरह दिए कि उन्हें देखकर कोई भी कह सकता था कि उन्हें काफी एक्सरीपियंस है। कई लोगों ने सोचा कि वह आसानी से करोड़पति बन जाएंगे। लेकिन डॉ.सक्सेना ने एक ऐसा चौंकाने वाला काम किया, जिससे अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए। उन्होंने 3.20 लाख रुपए जीते और हॉट सीट छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि अन्य प्रतियोगियों को खेलने का मौका मिल सके। उनके इस फैसले से होस्ट के साथ ऑडियंस को भी हैरान कर दिया। दर्शकों ने उनके इस फैसले का जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया।

केबीसी 16 खींच रहा सबका ध्यान

कौन बनेगा करोड़पति 16 इस समय सबका ध्यान खींच रहा है। क्विज गेम शो की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे शो की टीआरपी भी अच्छी रही है। आपको बता दें कि बिग बी शो को दिलचस्प बनाते हैं क्योंकि वह हमेशा पूछे गए सवालों के बारे में एक्ट्रा जानकारी देते हैं। वे बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी कहानियां भी शेयर करते हैं और जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन और परिवार के अन्य सदस्यों से जुड़ी कहानियां भी सुनाते हैं।

ये भी पढ़ें...

Bigg Boss 18 में आ रहा नया तूफान! कौन है ये दिलकश हसीना?

1 भयानक हादसा और ब्लैकलिस्ट हुआ Mahabharat का दुर्योधन, क्या हुआ था 41 साल पहले

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?