66 की उम्र में भी कुंवारे क्यों हैं शक्तिमान? मुकेश खन्ना ने क्यों नहीं की शादी

मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' की वापसी का ऐलान किया है, लेकिन लोग उन्हें उम्र को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। ६६ साल के मुकेश खन्ना ने आज तक शादी क्यों नहीं की, इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मुकेश खन्ना इन दिनों 'शक्तिमान' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने एक प्रोमो जारी करते हुए ऐलान किया कि 1990 के दशक में शुरू हुआ मशहूर सुपरहीरो शो 'शक्तिमान' एक बार फिर वापसी कर रहा है। हालांकि, प्रोमो में मुकेश खन्ना को देख लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। लोग उन्हें बूढ़ा बता रहे हैं और उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। लेकिन 66 साल के हो चुके मुकेश खन्ना वही मुकेश खन्ना हैं, जिन्होंने पहले 1988 में भीष्म पितामह के किरदार से दर्शकों का दिल जीता था और 1997 में जब वे देश के पहले सुपरहीरो के तौर पर 'शक्तिमान' में लीड रोल करते नज़र आए तो बच्चे-बच्चे के फेवरेट बन गए। फिल्म और टीवी के अलावा मुकेश खन्ना की चर्चा इसलिए भी होती है कि 66 की उम्र में भी वे सिंगल क्यों हैं? उन्होंने शादी क्यों नहीं की।

खुद मुकेश खन्ना बता चुके शादी ना करने की वजह

मुकेश खन्ना के बारे में बारे में लोग यह तक कहने लगे थे कि 'महाभारत' में भीष्म पितामह का किरदार निभाते समय उन्होंने शादी ना करने की भीष्म प्रतिज्ञा ली थी। लेकिन एक बातचीत में उन्होंने इस बात से इनकार किया और कहा, "एक समय यह सभी पत्रकारों का पसंदीदा सवाल हुआ करता था कि मैंने शादी क्यों नहीं की। मैं आपको बता दूं कि मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं। लोग अक्सर कहते हैं कि मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह का किरदार निभाया है, जिसे उन्होंने असल जिंदगी में भी अडॉप्ट कर लिया है, इसलिए वे शादी नहीं कर रहे हैं। लेकिन मैं इतना महान नहीं हूं और कोई आदमी भीष्म पितामह नहीं बन सकता। मैंने निजी जिंदगी में भीष्म के जैसी कोई प्रतिज्ञा नहीं ली है। लेकिन मैं यह भी बता दूं कि शादी की संस्था के बारे में मुझसे ज्यादा कोई नहीं मानता होगा।"

Latest Videos

मुकेश खन्ना ने आखिर क्यों नहीं की शादी?

मुकेश खन्ना ने इसी इंटरव्यू में शादी ना करने की वजह भी बताई थी। उन्होंने कहा था, "अगर मुझे शादी करनी होगी तो यह हो जाएगी। अब मेरे लिए कोई लड़की पैदा नहीं होने वाली। शादी मेरा निजी मामला है। मेरी कोई बीवी नहीं है, मैं शादी के खिलाफ नहीं हूं। शादियां किस्मत में लिखी होती हैं, अफेयर नहीं। मैं इस विवाद को ख़त्म करना चाहता हूं। शादियां उन्हीं की होती है, जिनकी किस्मत में लिखी होती हैं। वैसे अपनी बात कहने की वजह से मेरे साथ कई विवाद जुड़े हुए हैं।"

किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा मुकेश खन्ना का नाम

मुकेश खन्ना 1981 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं। उन्होंने फिल्म 'रूही' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 1991 में बतौर लीड हीरो अक्षय कुमार की पहली फिल्म 'सौगंध' के विलेन चौधरी सारंग के रोल में मुकेश खन्ना ही दिखाई दिए थे। बाद में उन्हें 'सौदागर', 'तहलका', 'मेरी आन', 'कुंदन', 'इंसानियत', 'मैदान-ए -जंग', 'पुलिसवाला गुंडा', 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' और 'हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में देखा गया। 1988 में बी. आर. चोपड़ा के शो 'महाभारत ' में भीष्म पितामह के किरदार से उन्होंने टीवी पर कदम रखा और इस किरदार को अमर कर दिया। फिर वे 'चंद्रकांता', 'द ग्रेट मराठा', 'युग' और 'महाभारत कथा' जैसे शोज में भी नज़र आए। 1997 से 2005 के बीच मुकेश खन्ना को दर्शकों ने शक्तिमान' के रोल में देखा। फिल्मों और टीवी शोज से पॉपुलैरिटी के झंडे गाढ़ने के बावजूद मुकेश खन्ना संभवतः इकलौते ऐसे स्टार हैं, जिनका नाम कभी किसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा।

और पढ़ें…

हर विलेन से ठिगना 'पुष्पा 2' का हीरो! जानिए फिल्म में कौन कितना लंबा?

90s में इन 9 स्टार की फीस थी सबसे ज्यादा, नं. 1 कोई खान या कुमार नहीं!

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
बांध ली काली पगड़ी, क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा?
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे