KBC 16 कंटेस्टेंट ने कुंवारी लड़कियों पर ऐसा क्या कहा कि अमिताभ बच्चन ने टोक दिया

Published : Aug 29, 2024, 11:31 AM ISTUpdated : Aug 29, 2024, 11:35 AM IST
Amitabh Bachchan

सार

KBC 16 में एक कंटेस्टेंट द्वारा कुंवारी लड़कियों को परिवार पर बोझ बताए जाने पर अमिताभ बच्चन ने ऐतराज़ जताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बेटियां कभी बोझ नहीं हो सकतीं और महिला होना गर्व की बात है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में एक कंटेस्टेंट की उस बात पर ऐतराज़ जताया, जिसमें उसने कुंवारी लड़कियों को परिवार पर बोझ होती हैं। बिग बी ने इस कंटेस्टेंट की बात पर टोकते हुए स्पष्ट किया कि बेटियां कभी बोझ नहीं हो सकतीं। दरअसल, महाराष्ट्र के कृष्णा सेलुकर अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे हुए थे। उन्होंने इस दौरान बताया कि उनका लक्ष्य सरकारी नौकरी पाना है। 29 साल के कृष्णा ने बिग बी को बताया कि उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है, बावजूद इसके COVID-19 की वजह से अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा।

KBC 16 कंटेस्टेंट कृष्णा सेलुकर ने बेटियों को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

कृष्णा सेलुकर ने अमिताभ बच्चन के सामने अपने बेरोजगार होने का दर्द बयां किया। लेकिन इसके संदर्भ में दिया गया उदाहरण बिग बी को बिलकुल पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें टोक दिया। कृष्णा ने बिग बी से बातचीत के दौरान कहा, "अगर मैं कहूं कि बिना शादी की लड़की घरवालों पर बोझ होती है ना सर, एक उम्र होने के बाद बेरोजगार लड़के उतना ही बोझ होते हैं।"

अमिताभ बच्चन ने KBC 16 कंटेस्टेंट को टोका

KBC 16 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कृष्णा सेलुकर की बात सुनने के बाद उन्हें जवाब दिया, "एक बात बताएं आपको. लड़की जो है बोझ कभी नहीं बन सकती। बहुत बड़ी शान होती है महिला।"

MPSC स्टूडेंट हैं कृष्णा सेलुकर

'KBC 16' में किस्मत आजमाने के लिए पहुंचे कृष्णा सेलुकर महाराष्ट्र के जालना जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। वे MPSC (महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन) की तैयारी कर रहे हैं। उनके गांव में MPSC से संबंधित कोई सुविधा ना होने की वजह से वे पुणे में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और और उनकी मानें तो वे वहां एक कमरे में 8 लोगों के बीच रहते हैं। 'कौन बनेगा करोड़पति' में कृष्णा सेलुकर ने 12.50 लाख रुपए जीते। 25 लाख के सवाल का सही जवाब पता होने की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया।

और पढ़ें…

2 पलंग और 8 लोग...वह किस्सा याद कर बोले अमिताभ बच्चन- बहुत मजा आता था

BO पर थमने लगी Stree 2 की कमाई, 14वें दिन कमाए बस इतने करोड़ रुपए

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?