CTRL Review: Gen Z में थ्रिलर-एक्साइटमेंट भर रही अनन्या पांडे की OTT पर आई मूवी

अनन्या पांडे की नई फिल्म 'CTRL' में प्यार, धोखा और बदले की कहानी देखने को मिलेगी। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपने बॉयफ्रेंड द्वारा धोखा दिए जाने के बाद अपने जीवन पर नियंत्रण पाने के लिए एक AI ऐप का सहारा लेती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉल मी बे के बाद अनन्या पांडे की एक और फिल्म CTRL ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने और अविनाश संपत हैं। अनन्या की फिल्म साइबर क्राइम और एआई पर बेस्ड मूवी है। फिल्म में डिजीटल दुनिया की जबरदस्त अफरा-तफरी को दिखाया गया है। दिलचस्प बात ये है कि कम्प्यूटर में कंट्रोल कमांड देने वाले CTRL को फिल्म का टाइटल बनाया गया है। फिल्म में दिखाया कि CTRL नाम का एक ऐप है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड प्लेटफॉर्म है। ये लोगों की लाइफ और खुशियों को कंट्रोल करता है। फिल्म में दिखाया कि कैसे अनन्या की लाइफ कंट्रोल होती है और कैसे वो इन सब चीजों से बाहर आ पाती है।

क्या है अनन्या पांडे की फिल्म CTRL की कहानी

Latest Videos

डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने और अविनाश संपत की फिल्म CTRL की कहानी की बात करें तो ये नैला (अनन्या पांडे) नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने ब्वॉयफ्रेंड जो (विहान समत) के साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। दोनों मिलकर अपना इंस्टाग्राम पेज एक साथ चलाते हैं और उनके फैन्स उन्हें रिलेशनशिप गोल्स के रूप में देखते हैं और दोनों को पसंद भी करते हैं। कहानी में आगे दिखाया कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा होता है और इसी बीच चीजें बिगड़ जाती हैं। चीजें खराब होती हैं क्योंकि जो धोखा देते हुए कैमरा में कैद हो जाता है। वीडियो वायरल होता है और नैला ऑनलाइन हंसी का पात्र बन जाती है। इसके बाद नैला की जिंदगी में तूफान आता है। अपने लाइफ पर कंट्रोल लेने के लिए वो CTRL नामक के ऐप पर एक अकाउंट बनाती है और AI जनरेटेड साथी से अपने एक्स को मिटाने के लिए कहती है। लेकिन कहानी में आगे ट्वि्स्ट आता है और जो अचानक गायब हो जाता है। जो के साथ क्या होता है, क्या ये नैला का गेम है या फिर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश रची जाती है... इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कैसी है फिल्म CTRL में स्टारकास्ट की एक्टिंग

फिल्म CTRL में अनन्या पांडे जेन जेड को रिप्रेजेंट करती नजर आ रहीं हैं। उनकी फिल्म आज की जनरेशन में थ्रिलर और एक्साइटमेंट भरने का काम कर रही है। उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों को काफी हद कर प्रभावित किया है। इस फिल्म में वे अपने एक्टिंग के लेवल को एक अलग लेवल पर ले जाती नजर आ रही हैं। चेहरे के एक्सप्रेशन,क्रोध, अपने प्यार को पाने की भूख और अधिक पाने की चाह.. उन्होंने हर फ्रेम में खुद को परफेक्ट दिखाया है। फिल्म में अनन्या के को-स्टार विहान समत ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। विहान इसके पहले अनन्या के साथ वेब सीरीज कॉल मी बे में भी नजर आए थे। इसमें भी उनके काम की काफी तारीफ हुई थी।

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई अनन्या पांडे की CTRL

अनन्या पांडे-विहान समत की फिल्म थ्रिलर मूवी CTRL शुक्रवार 4 अक्टूबर से ओटीटी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। कुछ दिनों पहले आए फिल्म के ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया था।

ये भी पढ़ें...

Bigg Boss 18 के घर की FIRST INSIDE PHOTOS, इतना आलीशान है अंदर का नजारा

पति की खाई मार, प्यार में मिला धोखा, इस TV एक्ट्रेस ने झेला 2 तलाक का दर्द

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों को भड़काया जा रहा, Waqf Amendment Bill में कुछ गलत नहीं'। Syed Naseruddin Chishty
'मस्जिद-ईदगाह और...', वक्फ बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने क्लियर किया सारा
ईरान पर भयंकर शर्त और धमकी, ट्रंप ने कहा- डील करो वरना...अब मिडिल ईस्ट में शुरू होगा युद्ध?
'जल्द आने वाला है Waqf Bill', Kiren Rijiju ने देश के मुसलमानों से क्यों जोड़ा हाथ?
Ravi Kishan को IIFA Award, सांसद ने बताया 34 साल का दर्द, कहा- 'अवार्ड गोरखपुर को समर्पित'