
एंटरटेनमेंट डेस्क । टीवी जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ( Ankita Lokhande, Vicky Jain ) बिग बॉस 17 ( Bigg Boss 17 ) में पार्टीसिपेट कर सकते हैं । रिपोर्टों के मुताबिक ये कपल बिग बॉस में तकरीबन 200 ड्रेस पहनेगा । यह दूसरा रियलिटी शो होगा जिसमें अंकिता और विक्की एक साथ पार्टीसिपेट करेंगे। शो की थीम कपल बेस्ड होने की उम्मीद है । हालांकि, अंकिता के करीबी सूत्रों ने ऐसे किसी भी दावों का खंडन किया है ।
अंकिता, विक्की जैन को लेकर आफवाहों का बाज़ार गर्म
ऐसी जोरदार चर्चा है कि टीवी जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 का हिस्सा होने जा रहे हैं । रियलिटी शो का प्रीमियर अक्टूबर महीने होने वाला है । वहीं ऐसी अफवाहें हैं कि अंकिता और विक्की शो के लिए आउटफिट खरीद रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि यह कपल बीबीहाउस में लगभग 200 ड्रेस लेकर आएगा और वे किसी भी ड्रेस को रिपीट नहीं करेंगे । यह दूसरा रियलिटी शो होगा जिसमें अंकिता और विक्की एक साथ पार्टीसिपेट करेंगे। इससे पहले, उन्होंने स्मार्ट जोड़ी में भाग लिया था और खिताब भी अपने नाम किया था।
हालांकि, एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों की मानें तो इसमें कोई सच्चाई नहीं है । उनकी टीम ने इन दावों से पूरी तरह से इंकार किया है ।
बिग बॉस के घर जाएंगे कपल
माना जा रहा है कि इस साल बिग बॉस शो की थीम कपल बेस्ड होगी । हालांकि इस शो में पहले भी कई कपल पार्टीसिपेट कर चुके हैं। रुबिना दिलैक-अभिनव शुक्ला, शिल्पा-अपूर्व अग्निहोत्री, कीथ सेक्विएरा-रोशेल राव, किश्वर मर्चेंट-सुयश राव बिग बॉस के पिछले सीज़न का हिस्सा बने थे।
सलमान खान की वीडियो क्लिप हुई वायरल
पिछले 13 सीजन की तरह ही मेगास्टार सलमान खान बिग बॉस के इस सीजन को भी होस्ट करेंगे. उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 होस्ट के रूप में भी देखा गया था । मेकर ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का का एक प्रोमो जारी किया था । इस क्लिप में सलमान खान को बदलते बैकग्राउंड और तीन आउटफिट्स में देखा गया था। इसमें वह कहते हैं, "हर बार बिग बॉस की सिर्फ आंख दिखती है पर इस बार दिखेंगे तीन अवतार- दिल, दिमाग और दम।"
Bigg Boss 17 के संभावित कंटस्टेंट
खबरों की मानें तो 'गुम है किसी के प्यार में' फेम शफक नाज़, ऐश्वर्या शर्मा, अंजुम फकीह, अवेज़ दरबार, सीमा हैदर और सचिन मीना और लॉक अप के कंटस्टेंट अंजलि अरोड़ा और मुनव्वर फारुकी भी बिग बॉस में नजर आ सकते हैं। ।