
एंटरटेनमेंट डेस्क । तारक मेहता का उल्टा चश्मा ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से पहजाने जाने वाले शैलेश लोढ़ा ने नया खुलासा किया है । सीरियल के प्रोड्यसर असित कुमार मोदी ने उनके साथ बेहद अपमानजनक बातें की थी । इस वजह से उन्होंने सीरियल छोड़ने का फैसला किया था । लोढ़ा ने को-आर्टिस्ट दिलीप जोशी के साथ अपने संबंधों पर भी चर्चा की है। शैलेष ने बताया कि अपने व्यस्त कार्यक्रम की वजह से दिलीप जोशी के कॉन्टेक्ट में नहीं हैं।
जेठालाल से अब क्यों नहीं हो पाती बातचीत
एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए, शैलेश लोढ़ा ने अपने ऑन-स्क्रीन फ्रेंड दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल के बारे में भी बात की है। उन्होंने बताया है कि वे किस वजह से एक दूसरे से बात नहीं कर पा रहे हैं । शो छोड़ने के बाद शैलेश लोढ़ा ने दिलीप जोशी के साथ अपने पर्सनल रिलेशन के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारी इंडस्ट्री में हर एक्टर और इंसान अपने काम में काफी व्यस्त हैं । हम एक-दूसरे से बात करने का मौका ही नहीं मिल पाता है। लेकिन कभी मिलेंगे तो वापस वैसे ही मिलेंगे जैसे हमेशा मिलते थे। दुनिया का यही हाल है राब्ता कम रह जाता है एक बार अलग होंगे तो...''
एयरपोर्ट पर ऑफर हुआ था तारक मेहता का रोल
शैलेष लोढ़ा ने हालिया इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्हें कैसे उन्हें तारक मेहता की भूमिका मिली थी । उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार असित कुमार मोदी से मिले, तो उन्हें वे बहुत ईमानदार लगे थे। शैलेष के मुताबिक, "मैं कॉमेडी सर्कस कर रहा था और मुझे असित कुमार मोदी का फोन आया । मैं उस समय नहीं जानता था कि वह कौन है। वह बहुत ईमानदार लग रहे थे। मैंने उनसे कहा कि मैं कल जोधपुर के लिए उड़ान भरूंगा, यदि आप चाहें तो आप मुझसे एयरपोर्ट पर मिल सकते हैं और वह सही में वहां आ गए। इसके बाद तारक मेहता के शो के लिए बात आगे बढ़ी ।
वहीं उन्होंने सीरियल छोड़ने का सबसे अहम मुद्दे पर खुलकर बात की है। लोढ़ा ने बताया कि वे इंसल्टिंग फील कर रहे थे। असित मोदी से ऐसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया ।
ये भी पढ़ें-
रिलीज से 2 दिन पहले टेलिग्राम और यू-ट्यूब पर लीक हुई 'फुकरे 3'? जानें क्या है पूरा मामला
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।