रिलीज से 2 दिन पहले टेलिग्राम और यू-ट्यूब पर लीक हुई 'फुकरे 3'? जानें क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर हर जगह 'फुकरे 3' की चर्चा है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म लीक हो गई है। अब इस खबर को सुनकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2017 में रिलीज हुई 'फुकरे 2' की सफलता के बाद अब 28 सितंबर, 2023 को 'फुकरे 3' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि इस बीच फिल्म के मेकर्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल कहा जा रहा है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही टेलीग्राम और यूट्यूब पर लीक हो गई है। इस खबर के बाद 'फुकरे 3 लीक' एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर ट्रेंड कर रहा है।

क्या है इस लीक वीडियो में?

Latest Videos

वहीं कुछ यूजर्स ने तो यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'फुकरे 3 (2023) हिंदी एचडी प्रिंट सेंसर कॉपी लीक हो गई है। हालांकि, 2:30 घंटे लंबे वीडियो में फिल्म का टीजर, ट्रेलर और गाने शामिल हैं। इसलिए, फिल्म के लीक नहीं होने से निर्माताओं ने राहत की सांस ली है।' इस वीडियो की शुरुआत फिल्म 'फुकरे 2' की घटनाओं के 6 साल बाद से होती है। इसमें पुलकित, पंकज और वरुण बातचीत में व्यस्त रहते हैं। हालांकि, शुरुआत से ही लग जाता है कि कुछ गड़बड़ है। पुलकित जब डायलॉग बोल रहे होते हैं तो ऐसा लग रहा होता है, मानो पंकज इसे आवाज दे रहे हों। सभी को भ्रमित करने वाली वायरल लीक क्लिप में सभी की भूमिकाएं उलट-पुलट कर दी गई हैं। बाद में पता चला कि यह नकली 'फुकरे 3' फिल्म है। ऐसा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पायरेसी के गंभीर खतरे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया है।

कई बार बदल चुकी है 'फुकरे 3' की रिलीज डेट

पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अभिनीत, 'फुकरे 3' पहले 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। बाद में इसे 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज करने के लिए आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन प्रभास की 'सलार' और शाहरुख खान की 'डंकी' की बुकिंग के बाद इसकी रिलीज डेट बदलकर 28 सितंबर कर दी गई। यह फिल्म मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत बनी है।

और पढ़ें..

Watch Video: परिणीति चोपड़ा मंडप पर हुईं नाराज, डांट लगाते हुए बोलीं- बिहेव

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना