सबको हंसाने वाले कीकू शारदा पर टूटा दुखों का पहाड़, दो महीने में माता-पिता दोनों को खोया

48 साल के कीकू शारदा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में अपना दुख बयां किया है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें अपने माता-पिता की बेहद याद आती है। उन्होंने पोस्ट में यह पैरेंट्स की यादें भी शेयर की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में बच्चा यादव जैसे किरदार निभाकर लोगों को गुदगुदाने वाले कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda)  ने दो महीने के अंदर अपने माता और पिता दोनों को खो दिया है। यह दुखद खबर खुद कीकू ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। कीकू ने माता और पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "दो महीने के अंदर मैंने उन्हें खो दिया। मेरी मां और पापा।" कीकू ने इसके आगे भावुक कर देने वाले शब्द लिखे हैं, जिन्हें पढ़कर उनके फैन्स उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

मां आपकी बहुत याद आती है: कीकू

Latest Videos

कीकू ने पोस्ट में  लिखा है, "मां! आपकी बहुत याद आती है मां। आपके बिना लाइफ के बारे में कभी सोचा नहीं था। अब मेरे टीवी शो के बारे में मुझे फीडबैक कौन देगा? मुझे कौन बताएगा कि मैं कहां गलत जा रहा हूं और कहां सही? मेरी हर कामयाबी पर खुश कौन होगा और मेरे हर सेटबैक पर दुखी कौन होगा? केबीसी का एपिसोड देखकर मुझे कॉल कौन करेगा और बताएगा कि आज अमिताभ बच्चन ने क्या मजेदार किया। मुझे और बहुत कुछ सुनना था आपसे। बहुत कुछ कहना था आपसे। बहुत कुछ पूछना था आपसे। ये सब अब किससे?"

कीकू ने पापा को लेकर यह लिखा

कीकू ने इसके आगे अपने पापा के प्रति भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा है, "पापा, आपको हमेशा इतना स्ट्रॉन्ग देखा, इतना कॉन्फिडेंट देखा। लाइफ को पूरी तरह एन्जॉय करते देखा। आपके पास अपने बच्चों, अपने पोते-पोतियों के लिए कई प्लान थे। आपके लिए परिवार सबसे ज्यादा मायने रखता था। मैं आपको पॉजिटिविटी से डिस्क्राइब करता हूं। मैंने आपके जितना पॉजिटिव शख्स कभी नहीं देखा। जिंदगी के सबसे बड़े डाउनफॉल में आपने हमेशा अच्छा पक्ष देखा। बहुत सीखा आपसे और बहुत सीखना था आपसे।"

थोड़ा और रुक जाते : कीकू शारदा

कीकू ने अंत में लिखा है, "आप दोनों ने जाने में जल्दबाजी कर दी। थोड़ा रुक जाते, कुछ बातें बाकी थीं। आपने हमेशा साथ रहने का वादा किया था और आप साथ हैं। आपकी बहुत याद आती है मां और पा।"

 

 

इंटरनेट यूजर्स दे रहे कीकू शारदा को सांत्वना

कीकू की पोस्ट देखने के बाद भारती सिंह ने उनके पैरेंट्स को श्रद्धांजलि दी है। उनके फैन्स भी उनके प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "पूरे परिवार के प्रति दिली संवेदना। ईश्वर हमेशा आप पर कृपा बनाए रखे।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ओम शांति। आपके और आपके परिवार के साथ मेरी दुआएं हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "कीकू, भाई यह पोस्ट पढ़कर मैं इतना दुखी हो रहा हूं तो आप पे क्या गुजर रही होगी, ये मैं समझ सकता हूं। किसी के कोई भी शब्द ये दर्द मिटा नहीं देता, बस वक्त उनकी यादों के साथ जीना सिखा देता है। ईश्वर आपको और आपके परिवार को शक्ति दे कि ये वक्त संभल जाए और सदगत की आत्मा की शांति के लिए हमारी प्रार्थना है भाई।"

और पढ़ें…

10 सबसे महंगी शादियां, एक के खर्च में OMG 2 जैसी दो फ़िल्में बन जाएंगी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?