सबको हंसाने वाले कीकू शारदा पर टूटा दुखों का पहाड़, दो महीने में माता-पिता दोनों को खोया

Published : Sep 24, 2023, 01:39 PM IST
Kiku Sharda Comedian

सार

48 साल के कीकू शारदा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में अपना दुख बयां किया है। उन्होंने लिखा है कि उन्हें अपने माता-पिता की बेहद याद आती है। उन्होंने पोस्ट में यह पैरेंट्स की यादें भी शेयर की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में बच्चा यादव जैसे किरदार निभाकर लोगों को गुदगुदाने वाले कॉमेडियन कीकू शारदा (Kiku Sharda)  ने दो महीने के अंदर अपने माता और पिता दोनों को खो दिया है। यह दुखद खबर खुद कीकू ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। कीकू ने माता और पिता की एक तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "दो महीने के अंदर मैंने उन्हें खो दिया। मेरी मां और पापा।" कीकू ने इसके आगे भावुक कर देने वाले शब्द लिखे हैं, जिन्हें पढ़कर उनके फैन्स उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

मां आपकी बहुत याद आती है: कीकू

कीकू ने पोस्ट में  लिखा है, "मां! आपकी बहुत याद आती है मां। आपके बिना लाइफ के बारे में कभी सोचा नहीं था। अब मेरे टीवी शो के बारे में मुझे फीडबैक कौन देगा? मुझे कौन बताएगा कि मैं कहां गलत जा रहा हूं और कहां सही? मेरी हर कामयाबी पर खुश कौन होगा और मेरे हर सेटबैक पर दुखी कौन होगा? केबीसी का एपिसोड देखकर मुझे कॉल कौन करेगा और बताएगा कि आज अमिताभ बच्चन ने क्या मजेदार किया। मुझे और बहुत कुछ सुनना था आपसे। बहुत कुछ कहना था आपसे। बहुत कुछ पूछना था आपसे। ये सब अब किससे?"

कीकू ने पापा को लेकर यह लिखा

कीकू ने इसके आगे अपने पापा के प्रति भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा है, "पापा, आपको हमेशा इतना स्ट्रॉन्ग देखा, इतना कॉन्फिडेंट देखा। लाइफ को पूरी तरह एन्जॉय करते देखा। आपके पास अपने बच्चों, अपने पोते-पोतियों के लिए कई प्लान थे। आपके लिए परिवार सबसे ज्यादा मायने रखता था। मैं आपको पॉजिटिविटी से डिस्क्राइब करता हूं। मैंने आपके जितना पॉजिटिव शख्स कभी नहीं देखा। जिंदगी के सबसे बड़े डाउनफॉल में आपने हमेशा अच्छा पक्ष देखा। बहुत सीखा आपसे और बहुत सीखना था आपसे।"

थोड़ा और रुक जाते : कीकू शारदा

कीकू ने अंत में लिखा है, "आप दोनों ने जाने में जल्दबाजी कर दी। थोड़ा रुक जाते, कुछ बातें बाकी थीं। आपने हमेशा साथ रहने का वादा किया था और आप साथ हैं। आपकी बहुत याद आती है मां और पा।"

 

 

इंटरनेट यूजर्स दे रहे कीकू शारदा को सांत्वना

कीकू की पोस्ट देखने के बाद भारती सिंह ने उनके पैरेंट्स को श्रद्धांजलि दी है। उनके फैन्स भी उनके प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "पूरे परिवार के प्रति दिली संवेदना। ईश्वर हमेशा आप पर कृपा बनाए रखे।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ओम शांति। आपके और आपके परिवार के साथ मेरी दुआएं हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "कीकू, भाई यह पोस्ट पढ़कर मैं इतना दुखी हो रहा हूं तो आप पे क्या गुजर रही होगी, ये मैं समझ सकता हूं। किसी के कोई भी शब्द ये दर्द मिटा नहीं देता, बस वक्त उनकी यादों के साथ जीना सिखा देता है। ईश्वर आपको और आपके परिवार को शक्ति दे कि ये वक्त संभल जाए और सदगत की आत्मा की शांति के लिए हमारी प्रार्थना है भाई।"

और पढ़ें…

10 सबसे महंगी शादियां, एक के खर्च में OMG 2 जैसी दो फ़िल्में बन जाएंगी

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Top 5 Popular TV Star: रूपाली गांगुली की गद्दी छीन इस हसीना ने जमाया NO.1 पर कब्जा
Prashant Tamang की मौत की आखिर कैसे हुई, पत्नी मार्था ने पहली बार बताई वजह!