अपनी लिटिल प्रिंसेस को लेकर अस्पताल से घर के लिए निकले राहुल वैद्य-दिशा परमार, देखें VIDEO

Published : Sep 23, 2023, 05:10 PM IST
Rahul Vaidya and Disha Parmar

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल वैद्य और दिशा परमार अपनी लिटिल प्रिंसेस को लेकर अस्पताल से घर के लिए रवाना होते हुए नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बी-टाउन के पॉपुलर कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। दिशा परमार ने 20 सितंबर को बेटी को जन्म दिया। अब मां बनने के तीन दिन बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। ऐसे में राहुल और दिशा को हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान राहुल अपनी बिटिया रानी को सीने से चिपकाया हुए नजर आए। खास बात तो ये है कि राहुल वैद्य 23 सितंबर को अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट करते हैं और इसी दिन उनके घर में पहली बार उनकी बेटी जाने वाली थी। इस चीज की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही थी।

राहुल वैद्य ने ऐसे जाहिर की खुशी

अब राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी से कह रहे हैं, 'गणेश चतुर्थी के दिन हमारे घर लक्ष्मी आई है। आज मेरा बर्थडे है। इस दिन मेरी पत्नी और बेटी घर जा रहे हैं। इससे बड़ा गिफ्ट भला क्या हो सकता है। मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर आशीर्वाद बनाए रखा।' इस दौरान दिशा बिना मेकअप के कॉर्ड-सेट में नजर आईं।

 

क्यों बंद हुआ 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' ?

आपको बता दें कि दिशा परमार और राहुल वैद्य ने एक-दूसरे को सालों तक डेट किया और फिर जुलाई 2021 में शादी कर ली। दोनों की शादी में कई टीवी स्टार्स शामिल हुए थे। वहीं कपल की शादी की फोटोज और वीडियोज भी खूब वायरल हुए थे। कुछ महीने पहले दिशा टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में नजर आई थीं। इस शो ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर कर दिया था। इसमें उनके अपोजिट नकुल मेहता थे। इस शो के बंद होने के बाद दिशा-नकुल इसके तीसरे सीजन में भी साथ नजर आए। हालांकि, दिशा की प्रेग्नेंसी की वजह से मेकर्स को शो का बंद करना पड़ा।

और पढ़ें..

क्या परिणीति की शादी में नहीं शामिल होंगी बहन प्रियंका चोपड़ा? एक्ट्रेस ने ऐसे किया इशारा

PREV

Recommended Stories

'कुमकुम भाग्य' एक्टर जीशान खान का मुंबई में हुआ भयंकर एक्सीडेंट, जानें कैसी है एक्टर की हालत?
Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे