इस एक्ट्रेस को काले रंग की वजह से मिले ताने, बोलीं- 'इससे मैं मेंटली..'

Published : Sep 26, 2023, 06:36 PM IST
Sumbul Touqeer Khan

सार

टीवी एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्हें काले रंग होने की वजह से लोगों ने खूब ताने दिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो इस चीज से काफी परेशान हो गई थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान इस समय टीवी की दुनिया का नामी चेहराबन गई हैं। सीरियल 'इमली' ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी, तो वहीं बिग बॉस 16 ने सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिए। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि डार्क कलर की वजह से उन्हें कई बार लोगों की खरी खोटी सुननी पड़ी। अपने एक्सपीरियंस को याद करते हुए, उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें 'अलग-अलग चीजों' का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि करियर की शुरुआत में जब उन्होंने डार्क कलर पर कमेंट सुने तो इसका उन पर मानसिक प्रभाव पड़ा।

सुंबुल तौकीर ने सुने लोगों के ताने

सुंबुल तौकीर ने कहा, 'स्किन कलर को लेकर बहुत कुछ कहा गया। ये आपको इतना अफेक्ट नहीं करता है, लेकिन यह आपको मेंटली बहुत ज्यादा प्रभावित करता है। लोग आपको स्किन कलर के लिए कहते हैं कि आप अच्छे नहीं दिखते हो, तो वो चीजें मुझे बहुत ज्यादा लगती थी, लेकिन धीरे-धीरे करके जब मुझे मेरा पहला शो मिला, वहां से सारी चीजें खत्म हो गईं।' इसके आगे उन्होंने अपने पिता की तारीफ करते हुए कहा, रियल लाइफ में सबसे बड़े आदर्श मेरे पिता हैं। उन्होंने मुझे और मेरी छोटी बहन को अकेले बड़ा किया हैं। एक पिता के लिए ये बहुत मुश्किल होता है और मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।'

सुंबुल तौकीर इस शो से कर रहीं वापसी

इसे अपने जीवन और अपने करियर की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बताते हुए,सुंबुल तौकीर ने खुलासा किया कि वो जीवन में बहुत आगे बढ़ चुकी हैं और यह जानती हैं कि इस तरह के कमेंट्स का उन पर अब और प्रभाव नहीं पड़ेगा। वर्कफ्रंट की बात करें तो सुम्बुल सीरियल 'काव्या- एक जज़्बा, एक जुनून' से छोटे पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं।

और पढ़ें..

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड पाने पर वहीदा रहमान ने किया रिएक्ट, जानिए कैसे जाहिर की खुशी

PREV

Recommended Stories

Bigg Boss 9 की रूपल त्यागी ने की शादी, 8 PHOTO में देखें वेडिंग की झलक
Year Ender: 2025 में इन 5 स्टार्स ने किया OTT डेब्यू, जानें कैसा रहा सबका हाल