रुपाली एक्टिंग के अलावा एक विज्ञापन एजेंसी भी चलाती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एजेंसी अपने पिता अनिल गांगुली के साथ मिलकर साल 2000 में शुरू की थी। इसके अलावा, वो सोशल मीडिया पर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं। वहीं रुपाली टीवी के प्रति एपिसोड काम करने का 3 लाख रुपए वसूलती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रूपाली गांगुली की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपए हैं।
आपको बता दें रुपाली गांगुली ने साल 2013 में अश्विन के वर्मा से शादी की थी। इस शादी से कपल का एक बेटा है। यह दोनों की लव मैरिज है। दावा किया जाता है कि अश्विन, रुपाली के प्यार में इतने पागल थे कि उन्होंने सब कुछ छोड़कर भारत में बसने का फैसला लिया और उनसे शादी कर ली। बताते चलें कि यह अश्विन की तीसरी शादी है।