'बिखरने का मुझको शौक है बड़ा...', अनुपमा फेम नितेश पांडे की आखिरी पोस्ट ने फैंस को किया इमोशनल, देखें क्या कहना चाहते थे एक्टर

नितेश पांडे की मौत ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया है । उनके प्रशंसक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्रिटी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं । नितेश पांडे की आखिरी पोस्ट ने फॉलोअर्स को इमोशनल कर दिया है । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Nitesh Pandey Death : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बीते कुछ दिनों से लगातार सदमे की खबरें सुनने को मिल रही हैं । टीवी इंडस्ट्री की तीन बड़े सितारों ने एक के बाद एक दुनिया को अलविदा कह दिया है । सबसे पहले आदित्य सिंह राजपूत फिर वैभवी उपाध्याय ने एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा दी । वहीं अब अनुपमा फेम नितेश पांडे का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है।

नितेश पांडे की मौत ने उनके फैंस को बड़ा झटका दिया है । उनके प्रशंसक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्रिटी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं । नितेश पांडे की आखिरी पोस्ट लाइफ पर ही बेस्ड थी ।

'बिखरने का मुझको शौक है बड़ा...'

नितेश पांडे सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहते थे । इंस्टाग्राम पर उनकी लास्ट पोस्ट तकरीबन 13 हफ्ते पहले की गई थी । उन्होंने ने 21 फरवरी को इंस्टाग्राम पर एक शॉर्ट क्लिप शेयर की थी, इसमें 'बिखरने का मुझको शौक है बड़ा...' गाना बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है। इसमें नितेश पांडे एक्टर करते दिख रहे हैं। नितेश घर से दूर किसी फार्म हाउस जैसी जगह पर नजर आ रहे हैं । उनके साथ एक ब्लैक डॉग भी दिख रहा है, जिसके साथ वेदुलार कर रहे हैं। था।

नितेश पांडे की लास्ट पोस्ट

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करते हुए नितेश ने लिखा था- No caption. Just... After a long long time । अब जबकि नितेश पांडे इस दुनिया में नहीं है तो उनके फैंस इंस्टा पर अपनी शोक संवेदनाएं जता रहे हैं। कई सारे फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा Rest In Peace... एक दूसरे शख्स ने लिखा- जीवन और खुशी से लबरेज एक आदमी कैसे जल्द ही विदा हो जाता है..अपने एक्टिंग से प्यार करें.. उनकी आत्मा को शांति मिले..ओम शांति...। कई सारे फॉलोअर्स ने उन्हें MISS U मैसेज किया है ।

 

 

नितेश पांडे का वर्क फ्रंट

नितेश पांडे ने  ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘साया’, ‘जूस्तजू’, ‘मंजिलें अपनी अपनी’  सीरियल में काम कर चुके हैं।  नितेश पांडे ने ‘अनुपमा’ में  धीरज कपूर का किरदार निभाया था। 

नितेश पांडे ने कई  फिल्मों में भी एक्टिंग की है। उन्होंने  ‘बधाई दो’, ‘दबंग 2’, ‘रंगून’, ‘ओम शांति ओम’ ‘खोसला का घोसला’ जैसी कई करीब 12 फिल्मों में काम किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD