Nitesh Pandey, वैभवी उपाध्याय की मौत से सदमे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, रूपाली गांगुली समेत ये सेलेब्रिटी हुए इमोशनल

Published : May 24, 2023, 12:38 PM ISTUpdated : May 24, 2023, 12:45 PM IST
Nitesh Pandey,Vaibhavi Upadhyay

सार

नितेश पांडे और वैभवी उपाध्याय की मौत से टीवी इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है। कई सेलेब्रिटी ने उनकी मौत पर शोक संवेदनाएं जताई हैं। सुरभि तिवारी, राजेश कुमार, रूपाली गांगुली ने  अपने इमोशनल प्रकट किए हैं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए ये साल भी झटके पर झटके दे रहा है। हाल ही में 'साराभाई vs साराभाई' की एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत हो गई थी। एक कार एक्सीडेंट में उन्होंने अपनी जान गवांई, अब 'अनुपमा' फेम नितेश पांडे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 51 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है।

राजेश कुमार ने जताया शोक

नितेश पांडे की मौत से टीवी इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है। कई सेलेब्रिटी ने उनकी मौत पर शोक संवेदनाएं जताई हैं। 'साराभाई vs साराभाई' में 'रोसेश' का किरदार निभाने वाले राजेश कुमार ने कहा कि वे नितेश पांडे और वैभवी उपाध्याय दोनों के साथ काम कर चुके हैं। उन्हें तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि ये महान कलाकार अब हमारे बीच नहीं रहे ।

नितेश पांडे के साथ बिताए लम्हों को याद करते हुए राजेश कुमार बताया कि नितेश एकदम सहज कलाकार थे। कोई आडंबर उनमें नहीं था। हमने आखिरी बार 'महाराज की जय हो' में एकसाथ में काम किया था। उनके साथ काम करते हुए लगा ही नहीं कि हम पहली बार काम कर रहे हैं।

सुरभि तिवारी ने जताया शोक

टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी ने भी नितेश पांडे की मौत की खबर पर आश्चर्य जताया है। उन्होंने इसे बहुत शॉकिंग खबर बताया है।'

रूपाली गांगुली ने जताया वैभवी के निधन पर शोक

'साराभाई vs साराभाई' में वैभवी के साथ काम कर चुकी रूपाली गांगुली ने अपनी संवेदनाएं जताई हैं। एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वैभवी के लिए कुछ इमोशन जताए हैं। देवेन भोजानी के ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “यह ठीकनहीं है… बहुत जल्द गयी…"

टीवी सीरियल में काम करके बनाई पहचान

नितेश पांडे का जन्म 17 जनवरी 1973 को हुआ था । उन्होंने 1990 में नाटक में एक्टिंग के जरिए करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की तरफ रुख किया । ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘साया’, ‘जूस्तजू’, ‘दुर्गेा नंदिनी’ ‘मंजिले अपनी अपनी’ में काम कर चुके हैं। रुपाली गांगुली फेम ‘अनुपमा’ में नितेश पांडे ने धीरज कपूर का किरदार निभाया था।  

बॉलीवुड फिल्मों में किया काम

नितेश पांडे ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी एक्टिंग का जौहर दिखाया है। उन्होंने ‘दबंग 2’, ‘बधाई दो’, ‘रंगून’, ‘ओम शांति ओम’ ‘खोसला का घोसला’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?