Anupama Spoiler Alert: बहू और बेटी में छिड़ा युद्ध, डिंपी ने पाखी को घर से निकाला

Published : Jun 17, 2023, 07:44 PM IST
Anupama Spoiler 17 June 2023

सार

Anupama Latest Episode Twist: अब हद तो तब हो जाएगी जब डिंपल, पाखी से अपना कमरा छोड़ने की मांग करेगी ताकि वह उस कमरे में शिफ्ट हो सके। इसी के बाद शाह हाउस में जमकर हंगामा शुरू होगा।

Anupama TV Serial: टीवी शो अनुपमा का आगामी एपिसोड डिंपी और शाह परिवार के बाकी सदस्यों के साथ लड़ने के इर्द-गिर्द घूम रहा है। लगता है कि डिंपी, शाह हाउस में एक बड़ा कमरा चाहती है और वह इसे लेकर बहुत हंगामा कर रही है। अब हद तो तब हो जाएगी जब डिंपल, पाखी से अपना कमरा छोड़ने की मांग करेगी ताकि वह उस कमरे में शिफ्ट हो सके। हालांकि पाखी ऐसा करने के लिए राजी नहीं होगी क्योंकि उसे लगता है कि कमरा उसका है और उसे उस कमरे में रहने का पूरा अधिकार है। अब ऐसे में डिंपी बाकी परिवार के साथ दुर्व्यवहार करती नजर आएंगी और किंजल, परितोष की जिंदगी में भी दखलअंदाजी करेंगी।

Anupama Spoiler: डिंपी ने सिर पर उठाया पूरा घर

अनुपमा सीरियल में डिंपी, किंजल और परितोष को बहुत दुखी विवाहित जीवन के लिए ताना मारेगी। यहां वो, परितोष पर अपनी ही पत्नी को धोखा देने के लिए बुरी तरह से नीचा दिखाएगी। अब इन सबसे बीच वनराज चुप नहीं बैठने वाला है। वनराज इस बदसूरत व्यवहार को सहन नहीं कर पाएगा और डिंपी से अपनी सीमा में रहने की हिदायत देगा। वनराज, डिंपी से सीमाओं को पार न करने की वॉर्निंग देगा। डिंपी घर में बहुत लड़ाई-झगड़ा कर रही है और इसे लेकर बा भी परेशान होती नजर आएगी।

Anupama Episode Twist: पाखी को घर से निकालेगी डिंपी

डिंपी और समर की शादी से बाहर निकलने के बाद पाखी एक बार फिर से अपने घर वापस आ चुकी है। समर उससे नाराज होता है लेकिन कुछ समय बाद दोनों भाई-बहन फिर से एक होते हैं। लेकिन पाखी, समर की जिंदगी में मिसफिट होने के लिए डिंपी को ताना मारती नजर आएंगी। इससे डिंपी गुस्से में आ जाएगी और वह पाखी को शाह हाउस से बाहर निकालने का फैसला करेगी। जी हां, डिंपी ने इसीलिए पाखी से अपना कमरा छोड़ने की मांग शुरू की है। 

डिंपी सीधे पाखी को शाह हाउस छोड़कर अपने घर में वापस जाने के लिए कहेगी। डिंपी का ये रूप देखकर  आसपास के सभी लोग हैरान रह जाएंगे क्योंकि उन्होंने कल्पना नहीं की थी कि डिंपी, पाखी को अपमानित करेगी और उसे जाने के लिए कहेगी। क्या डिंपी और पाखी साथ आ पाएंगे? क्या डिंपी शाह हाउस में अपनी नई जिंदगी के साथ तालमेल बिठा पाएगी?

और पढ़ें-  सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी 2 में टीम इंडिया का धाकड़ बैट्समैन भी करेगा एंट्री, मैच फिक्सिंग में आया था नाम

GHKKPM: Sai-Virat की मौत का बदला लेगी सावी, 20 साल का आएगा लीप

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए 7 OTT शो, सलमान खान का बिग बॉस 19 इस नंबर पर
Bigg Boss 19 Grand Finale: टॉप 3 में किसने बनाई जगह, NO.1 पर कौन करेगा कब्जा?