
Anupama Spoiler Alert: 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्ट टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा ने डांस कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया है। इस दौरान उसकी टीम का नाम डांस रानीज है। हालांकि, इस दौरान अनुपमा के कोच पंडित जी को चोट लग जाती है। ऐसे में अनुपमा अपनी टीम की कोच बन जाती है। इसके बाद कॉम्पटीशन में एक जज अनुपमा को रिजेक्ट कर देते हैं। वहीं बाकी दो जज उसे पा कर देंगे। ऐसे में अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं होगा।
अब शो में दिखाया जाएगा कि इस दौरान अनुपमा सभी जज को अपने पास्ट की कहानी सुनाएगी। ऐसे में अनुपमा का सच सुनकर अनुपमा की टीम के मेंबर्स हैरान रह जाएंगे। इसके बाद जब अनुपमा अपनी टीम के साथ घर जाएगी, वो वहां पर सभी लोग अनुपमा का धमाकेदार अंदाज में स्वागत करेंगे। लोग उन्हें माला पहना रहे होंगे। हालांकि, इस दौरान जसप्रीत का गुस्सा अनुपमा पर फूट जाएगा। ऐसे में जब अनुपमा उससे बात करने जाएगी, तो वो सवाल करेगी कि आखिर उसने अपनी सारी बातें उससे क्यों छुपाई। इसके जवाब में अनुपमा कहेगी कि उसने डांस छोड़ दिया था। इस वजह से उसने यह पुरानी बातें किसी से नहीं कहीं। हालांकि, तब भी जसप्रीत किसी की नहीं सुनेगी।
वहीं इसके बाद प्रेम, अनुपमा को कॉल करके पहला राउंड जीतने की बधाई देगा। इस दौरान अनुपमा कहेगी कि उसे प्राइज मनी की बहुत जरूरत है। ऐसे में वो प्रेम से कहेगी कि तुम मेरी जीत की भगवान से प्रार्थना करो। वहीं प्रेम यह बातें सुनकर असमंजस में पड़ जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ अचानक प्रार्थना की तबियत खराब हो जाएगी। ऐसे में बा उसे हॉस्पिटल लेकर जाएंगी। हालांकि, डॉक्टर कहेंगी कि उसका बच्चा एक-दम ठीक है। यह सुनकर उनके कलेजे को ठंडक पहुंचेगी। इसके बाद जब वो लोग घर जाएंगे, तो बापू जी अंश और प्रेरणा की शादी कराने की बात करेंगे। हालांकि, यह सब मोटी बा को अच्छा नहीं लगेगा और वो उन पर भड़क जाएंगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अंश और प्रेरणा की शादी कैसे होगी। वहीं शो में तगड़ा ट्विस्ट तब आएगा, जब डांस कॉम्पिटिशन में अनुपमा और राही की मुलाकात होगी।