
Anupama Spoiler Alert : अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा एक बार फिर डांस करने लगी है, लेकिन इस दौरान उसके कोच पंडित जी के पैर में चोट लग जाती है। ऐसे में उसे कोच की भूमिका निभानी पड़ती है। इस दौरान अनुपमा सबको डांस सिखाएगी और फिर वो फैसला करेगी कि वो टीम में सभी लोगों की कॉस्ट्यूम खुद ही सिलेगी।
अब शो में दिखाया जाएगा कि कॉम्पिटिशन में लोग अनुपमा और उसकी टीम की मजाक उड़ाएंगे। ऐसे में अनुपमा फैसला करेगी कि वो सबको अपने डांस से ही मुंहतोड़ जवाब देगी, लेकिन तब भी अनुपमा की मुश्किलें कम नहीं होंगी। दरअसल डांस कॉम्पिटिशन से पहले उसकी टीम की एक मेंबर अचानक गायब हो जाएगी। ऐसे में अनुपमा को डर सताने लगेगा कि कहीं उसकी टीम इस कॉम्पिटिशन से बाहर न हो जाए।
इसके बाद अनुपमा प्रेम को फोन करके इस डांस कॉम्पिटिशन के बारे में बताएगी। यह सुनकर प्रेम हैरान रह जाएगा। इसके बाद वो फैसला करेगा कि वो अनुपमा को नहीं बताएगा कि जिस कॉम्पिटिशन में अनुपमा ने हिस्सा लिया, उसी में राही ने भी हिस्सा लिया है। वहीं इसके बाद प्रेम की मुलाकात राही से होगी और वो उससे कहेगी कि वो इस कॉम्पिटिशन को किसी भी हाल में जीकर ही रहेगी। यह सब सुनकर प्रेम परेशान हो जाएगा। इसके बाद राही डांस कॉम्पिटिशन के लिए मुंबई जाएगी। वहीं ख्याति और माही मिलकर राही के इस कॉम्पिटिशन में हार जाने का जश्न मनाएंगी। ऐसे में ख्याति कहेगी कि राही की वजह से इस खानदान की नाक कट रही है। अब वो ऐसा और नहीं होने देगी। ऐसे में देखना खास होगा कि राही कॉम्पिटिशन जीत पाएगी या नहीं। दूसरी तरफ शाह हाउस में तोषु फिर से चाल चालेगा। वो पैसों के लिए लीला के महंगे पीतल के खानदानी बर्तन बेच डालेगा, जिसके बाद कहानी में खूब ट्विस्ट आएंगे। वहीं आने वाले दिनों में जब अनुपमा और राही की मुलाकात होगी तब कहानी में खूब ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।