उधर कनाडा में लगी कपिल शर्मा के कैफे में गोली, इधर मुंबई में उनके घर पहुंची पुलिस

Published : Jul 11, 2025, 01:29 PM ISTUpdated : Jul 11, 2025, 01:32 PM IST
Kapil Sharma Cafe Firing

सार

Kapil Sharma Cafe Firing: कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर हुई गोलीबारी के बाद मुंबई पुलिस उनके घर पहुंची। घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Kapil Sharma Cafe Firing: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के कैप्स कैफे पर 9 जुलाई की रात 1 बजे (कनाडा समय) कई राउंड गोलीबारी हुई। अज्ञात हमलावरों ने इस कैफे पर 9 राउंड गोलियां चलाईं। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं है। ऐसे में गोलीबारी कांड के बाद मुंबई पुलिस शुक्रवार यानी 11 जुलाई को कपिल से पूछताछ करने के लिए उनके मुंबई स्थित घर पर पहुंची।

मुंबई पुलिस कर रही मामले की जांच

मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन की टीम कपिल की सोसाइटी की प्राइवेट सिक्योरिटी से बात कर रही है। वहीं अभी तक पुलिस ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है और न ही यह बताया है कि कपिल को इस हमले से पहले या बाद में किसी प्रकार की धमकी मिली या नहीं। खास बात तो यह है कि जिस सोसाइटी में कपिल रहते हैं, उसमें और भी कई फेमस स्टार्स रहते हैं। ऐसे में पुलिस इस बारे में सोसाइटी की प्राइवेट सिक्योरिटी से बात कर रही है।

क्यों चली कपिल शर्मा के कैफै पर गोलियां

आपको बता दें खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हरजीत सिंह लाडी नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह लाडी, कपिल शर्मा के एक पुराने बयान से नाराज थे। इसी वजह से उन्होंने उनके कैफे पर गोलियां चलाई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कपिल से उनके आपत्तिजनक कमेंट के लिए माफी मांगने की डिमांड की है।

इंडिया टुडे के अनुसार, हमलावरों को लगा कि कपिल के शो में निहंग सिखों का अपमान किया गया है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि हमलावरों ने बताया कि कॉमेडियन ने माफी मांगने के उनके प्रयासों को नजरअंदाज कर दिया। ऐसे में उन्होंने कपिल को चेतावनी देने के लिए उनके रेस्टोरेंट पर गोलियां चलाई हैं। बता दें कपिल के इस रेस्टोरेंट का नाम KAP'S CAFE है। उन्होंने इसे अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर 7 जुलाई को खोला था। इस हादसे के बाद कपिल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि वो हादसे के बाद से शॉक में हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज
सलमान खान ने दिया Bigg Boss 20 का हिंट, पर इस बात पर रखा सबसे बड़ा सस्पेंस