Kaun Banega Crorepati 17 का पहला प्रोमो आया सामने, जानें कब और कहां देखें शो

Published : Jul 11, 2025, 10:11 AM ISTUpdated : Jul 11, 2025, 11:31 AM IST
Kaun banega crorepati 17

सार

KBC 17 का प्रोमो रिलीज हो गया है। इस शो को अमिताभ बच्चन फिर से होस्ट करेंगे। एक सेल्समैन और अमीर आदमी की कहानी के साथ, 'ज्ञान की शक्ति' का संदेश देता प्रोमो।

Kaun banega crorepati 17 promo: भारतीय टेलीविजन का सबसे बड़ा क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ वापसी करने वाला है। हाल ही में इस शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो शेयर किया। इसके साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा किया। खास बात यह है कि इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। ऐसे में साफ हो गया है कि इस सीजन को भी वो ही होस्ट करेंगे।

क्या है KBC के प्रोमो वीडियो में खास?

'कौन बनेगा करोड़पति' के प्रोमो वीडियो की शुरुआत एक अमीर और घमंडी आदमी से होती है, जो एक घर-घर जाकर सामान बेचने वाले सेल्समैन को उसके लंदन से आए कालीन को खराब करने के लिए डांट रहा होता है। ऐसे में आखिरी में सेल्समैन का धैर्य जवाब दे देता है और वो उसे कालीन में इस्तेमाल होने वाले फाइबर और उसकी धूल-रोधी क्षमताओं के बारे में बताता है। इसके बाद वो कहता है कि इसलिए इससे कालीन में कोई नुकसान या कोई गड़बड़ी नहीं होती। इसके साथ ही वो उसे उसके गले के लिए कुछ नकद पैसे देकर चला जाता है, जिसे इतने चिल्लाने के बाद शायद कुछ देखभाल की जरूरत होगी। इसके बाद अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है और वो कहते हैं कि जहां अकाल है, वहां अकड़ है।

इसके बाद अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठे हुए नजर आते हैं और वो कहते हैं कि फिल्म अग्निपथ के अपने किरदार विजय की तरह कुर्सी पर बैठ जाते हैं और कहते हैं, "11 अगस्त से अपॉइंटमेंट है अपना, क्या बोलता है? अपॉइंटमेंट। इंग्लिश बोलता है।" यह शो 11 अगस्त से सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा। वहीं इस पोस्ट को देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं और सीजन के ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं।

आपको बता दें कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। इस शो ने अमिताभ बच्चन को आर्थिक तंगी से उबारने में मदद की थी। हालांकि शाहरुख खान ने एक सीज़न के लिए इसे होस्ट किया था, लेकिन मेगास्टार जल्द ही शो में वापस आ गए और तब से इसे होस्ट कर रहे हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss 19 के बाद आ रहे 7 धांसू रियलिटी शोज, TV-OTT दोनों पर देखने मिलेंगे
OTT Release: दिसंबर के दूसरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल डोज, रिलीज होंगी 7 फिल्में-वेब सीरीज