
एक्ट्रेस और डांसर शेफाली जरीवाला की मौत को दो हफ्ते का वक्त बीत चुका है। लेकिन अब भी उनके फैन्स इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि वे अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस बीच एक यूट्यूबर ने दावा किया है कि 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने उसके सपने में आकर अपनी दिली ख्वाहिश जाहिर की है। यूट्यूबर ने एक वीडियो रील शेयर की है और अपने सपने के बारे में बात कर रही है। वह यह भी स्पष्ट कर रही है कि इस वीडियो को पोस्ट करने का उसका उद्देश्य सिम्पैथी या पब्लिसिटी बटोरना नहीं है। बस वह शेफाली का मैसेज उनके पति पराग त्यागी तक पहुंचाना चाहती है।
यूट्यूबर ने अपने वीडियो में कहा है, "शेफाली जरीवाला अपने घर में बप्पा (भगवान गणेश) का स्वागत करना चाहती थीं। वे इसके लिए बड़ा जश्न भी मनाना चाहती थीं। इस वीडियो को देख रहे सभी लोगों से गुजारिश है कि प्लीज किसी तरह का निगेटिव कमेंट ना करें। हर कोई अभी भी उनकी मौत से सदमे में है। आज सुबह शेफाली मेरे सपने में आईं। हो सकता है कि पिछले कुछ दिनों से मैं उनकी मौत के बारे में ज़्यादा सोच रही थी, इसकी वजह से ऐसा हुआ हो। मुझे नहीं पता कि ये चीजें कैसे काम करती हैं या वे कैसे जुड़ी हुई हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद इस सभी चीजों के बारे में ज्यादा यकीन नहीं करती।लेकिन मुझे लगता है कि उनके पति पराग तक मैसेज पहुंचाना जरूरी है।"
बकौल यूट्यूबर, "वे सेलिब्रेशन के साथ बप्पा का वेलकम करना चाहती थीं। वे घर में गणेशजी को लाना चाहती थीं। वे चाहती थीं कि सबकुछ और बेहतर तरीके से हो। यह उनकी ख्वाहिश है। ये उन्होंने मुझे सपने में कहा। अगर आप इस पर यकीन करते हैं तो अच्छा है। लेकिन मैं किसी की मौत पर किसी तरह के व्यूज नहीं चाहती हूं।"
यह भी पढ़ें : Shefali Jariwala ने मौत से पहले ली थी यह दवा, दोस्त पूजा ने बताई उस रात की कहानी
यूट्यूबर की मानें तो जब से शेफाली जरीवाला का सपना देखा है, तब से वह सो नहीं पा रही थी। उसने वीडियो में कहा है, "जब से मैंने यह सपना देखा है, तब से ना मैं सो पा रही हूं और ना कुछ समझ पा रही हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि वे मेरी सपने में क्यों आईं। मेरा उनसे कोई कनेक्शन भी नहीं है। मैंने उनकी मौत के बाद दो वीडियो बनाए, क्योंकि मैं बेहद सदमे में थी। हो सकता है कि इस वजह से वे मेरे सपने में आई हों। उनके हाथों में गणेशजी थे और वे यह त्यौहार सेलिब्रेट करना चाहती थीं। मेरी सभी से गुजारिश है कि प्लीज इसे गलत तरीके से ना लें। मैंने यह वीडियो व्यूज के लिए नहीं बनाया है।"
27 जून की रात मुंबई में 42 साल की शेफाली जरीवाला का निधन हुआ। बताया जा रहा है कि अचानक ब्लड प्रेशर कम होने से उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। शेफाली हर साल अपने घर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाती थीं।